
तेल्हारा तहसील में खरीफ मौसम पूर्व समीक्षा बैठक संपन्न। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अकोला: खरीफ सीजन के मद्देनजर तेल्हारा तहसील में स्थानीय तहसील कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक प्रकाश भारसाकले और विधायक अमोल मिटकरी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में खरीफ फसलों की बीज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग की विशेष टीम गठित करने और बीज की कालाबाजारी पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कृषि केंद्र में बीज की जमाखोरी या कालाबाजारी की शिकायत मिलती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में फलों की खेती, खरीफ फसल बीमा योजना और अन्य कृषि योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर विधायक प्रकाश भारसाकले और विधायक अमोल मिटकरी ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मार्गदर्शन किया। विधायकों ने आश्वासन दिया कि खरीफ फसल से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए वे जिला नियोजन समिति में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा, किसानों के लिए दौरे की योजना के लिए निधि सुनिश्चित करने का मुद्दा भी उठाया गया।
मंज़ूर कर्ज बैंक ने किया अचानक रद्द, किसान ने भी दिया फिर झटका…
बैठक में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर किरवे, प्रकल्प संचालक आत्मा डा. मुरली इंगले, तहसीलदार समाधान सोनवणे, उपविभागीय कृषि अधिकारी ढंगारे सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की प्रस्तावना तहसील कृषि अधिकारी शुभम बुरांडे ने रखी, जबकि मंडल कृषि अधिकारी गौरव राऊत ने प्रस्तुतीकरण किया।
इस अवसर पर कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया। इनमें अनिल इंगळे (चितलवाडी), गजानन वानखडे (खंडाला), सचिन कोरडे (हिंगणी बु.), जयेश बोहरा (हिवरखेड), यश नराजे (हिंगणी), गोपाल येऊल (दानापुर), अशोक नाठे, अतुल रेखाते (हिवरखेड), श्याम वानखडे (हिवरखेड) सहित अन्य किसानों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आत्मा समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण मानकर, मंडल कृषि अधिकारी रजनी देशमुख, कृषि पर्यवेक्षक, कृषि सहायक और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।






