Representative Image
अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस ने अधिक तेज गति से जाल बिछाना शुरू किया है. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. आज जिले में एक ही दिन में 392 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि, एक मरीज की मौत, 320 मरीजों को डिस्चार्ज व 597 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अभी अस्पताल में 2,666 मरीजों पर उपचार जारी है. जिससे अकोला में तेज गति से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. इस कारण लोगों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. और जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन पूरा करें. ऐसा आहवान जिला प्रशासन ने किया है.
जिले में मंगलवार 25 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 978 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकारी मेडिकल कालेज में 381 पाजिटिव, निजी लैब में 0 पाजिटिव व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 11 पाजिटिव ऐसे कुल 392 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 62,938 तक पहुंच गई है.
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें सिंधी कैम्प, शास्त्री नगर निवासी 63 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज को 17 जनवरी को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया था. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,151 मरीजों की मौत हो गई है.
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 320 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 59,121 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.
अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 62,938 तक पहुंच गई है. अब तक 1,151 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 59,121 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 2,666 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.