
Akola Solar Plant:अकोला जिला (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ambashi Solar Power Project: मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के अंतर्गत पातुर तहसील के अंबाशी गांव में स्थापित 9 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्रकल्प अब कार्यान्वित कर दिया गया है। इस प्रकल्प के माध्यम से 33 केवी आलेगांव उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है।
इस सौर प्रकल्प से उपकेंद्र क्षेत्र के लगभग 1,008 किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है। वहीं, जिले में अब तक कुल 29 सौर ऊर्जा प्रकल्पों से 123 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है, जिससे सीधे तौर पर 36,202 किसानों को बिजली आपूर्ति का लाभ मिल रहा है।
रात की बिजली पर निर्भरता समाप्त होने और दिन में नियमित, स्थायी बिजली उपलब्ध होने से किसानों में संतोष का माहौल है। सरकार और महावितरण की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जिले के 44 उपकेंद्रों के लिए कुल 212 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है और एक के बाद एक सौर प्रकल्प कार्यान्वित किए जा रहे हैं।
अंबाशी सौर ऊर्जा प्रकल्प को मेघा इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा 45 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है। यहां उत्पादित बिजली को 33 केवी लाइन के माध्यम से आलेगांव उपकेंद्र से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़े:विद्यार्थियों के लिए हुआ 24 घंटे का अनोखा गणित यज्ञ, विषय के भय को दूर करना ही उद्देश्य
मुख्य अभियंता राजेश नाइक के मार्गदर्शन और अधीक्षक अभियंता प्रतिक्षा शंभरकर की पहल से जिले में सौर ऊर्जा प्रकल्पों का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रकल्प पूर्ण होते ही उन्हें तुरंत कार्यान्वित कर किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब तक जिले के 36 हजार से अधिक किसानों को रात की बिजली से राहत मिल चुकी है। दिन में सतत और स्थायी बिजली उपलब्ध होने से खेती के कार्यों में तेजी आएगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीद है।






