
फाइल फोटो
Response To PM Suryaghar Yojana In The District: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को जिले में अत्यंत उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। अब तक जिले के 9438 बिजली ग्राहकों ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा प्रकल्प स्थापित कर 35 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू किया है।
इससे वे बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनते जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 3 किलोवाट क्षमता तक के सौर प्रकल्प के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। यह योजना फरवरी माह में शुरू की गई थी। सौर प्रकल्प से आवश्यकता से अधिक बिजली उत्पन्न होने पर बिजली बिल शून्य हो जाता है और अतिरिक्त बिजली महावितरण द्वारा खरीदी जाती है।
प्रति किलोवाट 30,000 की दर से पहले 2 किलोवाट के लिए 60,000 का अनुदान मिलता है। तीसरे किलोवाट के लिए 18,000 का अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है। इस प्रकार कुल 78,000 तक की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। हाउसिंग सोसायटी और कल्याणकारी संस्थाओं को इलेट्रिक वाहन चार्जिंग व सामूहिक उपयोग हेतु 18,000 प्रति किलोवाट का अनुदान मिलता है।
गृहसंकुल के लिए अधिकतम 500 किलोवाट तक अनुदान की सीमा निर्धारित है। अकोला शहर और ग्रामीण विभाग के 9438 ग्राहकों ने इस योजना का लाभ लिया है। अधीक्षक अभियंता राजेश नाईक ने जिले के सभी बिजली ग्राहकों से अपील की है कि वे इस पर्यावरण अनुकूल योजना का लाभ उठाएं और अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा प्रकल्प स्थापित कर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनें।
ये भी पढ़ें : मनपा चुनाव 2025: 11 नवंबर को होगा आरक्षण ड्रा, 17 से 24 नवंबर तक सुझाव स्वीकारे जाएंगे






