
मनपा चुनाव 2025 (सौ.सोशल मीडिया)
Municipal Corporation Elections 2025: बहुप्रतिक्षित मनपा चुनाव को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों को इस चुनाव के आरक्षण ड्रा की कई दिनों से इंतजार था। वहीं अब मनपा आयुक्त व्दारा आरक्षण की तारीख की घोषणा होने के बाद कई इच्छुकों के दिल की धड़कन तेज हो चुकी है।
महानगरपालिका में वर्ष 2025 में होने वाले सार्वत्रिक चुनाव के लिए अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जनजाति (महिला), नागरिकों के पिछड़े वर्ग, नागरिकों के पिछड़े वर्ग (महिला) और सामान्य वर्ग (महिला) के लिए आरक्षण निर्धारण संबंधी कार्यक्रम घोषित किया गया है।
आरक्षण 11 नवम्बर की सुबह 11 बजे मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में घोषित किए जाएगे।
वहीं इस पर शिकायत व सुझाव 17 नवम्बर सोमवार से 24 नवम्बर सोमवार दोपहर 3 बजे तक महानगरपालिका मुख्यालय, निर्वाचन कार्यालय, राजकमल चौक, अमरावती में जमा किए जा सकते हैं। शिकायत और सुझावों को ध्यान में रखते हुए आरक्षण की अंतिम अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अकोला मनपा चुनाव: 11 नवंबर को निकाला जाएगा प्रभाग आरक्षण का ड्रा
विगत तीन वर्ष से मनपा चुनाव को लेकर इंतजार में बैठे इच्छुक उम्मीदवारों व पूर्व पार्षदों के बीच इस बात की चर्चा भी फैल रही है कि कही आरक्षण ड्रा हाल ही में जारी नगर परिषद व नगर पालिका की तरह महिला आरक्षित हुए तो कई इच्छुक उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर सकता है।






