
अकोला न्यूज
Municipal Corporation Election 2026: अकोला मनपा चुनाव की गति दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। मनपा चुनाव लड़ने हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन बुधवार को एक भी नामांकन पत्र किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा लेकिन नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन 465 फार्म उठाए गए, इस तरह अब दो दिनों में 549 लोगों द्वारा 973 से अधिक नामांकन फार्म उठाए गए हैं।
मंगलवार से मनपा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले दिन भी एक भी उम्मीदवार न अपना आवेदन दाखिल नहीं किया था लेकिन 296 लोगों द्वारा 508 फार्म उठाए गए थे। दिनांक 25 तथा 28 दिसंबर यह अवकाश के दिन है, इन दिनों को छोड़कर 30 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 तक आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू रहेगी।
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को असुविधा न हो इसके लिए 6 स्थानों पर फार्म की वितरण तथा दाखिल करने की व्यवस्था की गयी है। इच्छुक उम्मीदवारों को आफलाइन पद्धति से ही अपना फार्म भरना पड़ेगा। सन 2017 के बाद अब मनपा के आम चुनाव होने जा रहे हैं। 15 जनवरी 2026 को 20 प्रभागों के लिए 80 पार्षद चुने जाएंगे तथा 16 जनवरी 2026 को मतगणना होगी।
इस तरह शीघ्र ही शहर के नए जनप्रतिनिधि मिलेंगे। चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार नामांकन फार्म स्वीकारने की तिथि 23 से 30 दिसंबर तक है। 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, अंतिम तिथि 2 जनवरी है। चुनाव चिन्ह वितरण तथा अंतिम सूची की तिथि 3 जनवरी है। 15 जनवरी को मतदान तथा 16 जनवरी को मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें – चॉकलेट दिया, चाकू दिखाया, साकोली में काले मास्क पहने गुंडों का आतंक, स्कूली लड़कियों को बनाया निशाना
मनपा चुनाव लिए 6 चुनाव निर्णय अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। जिसमें मनोज लोणारकर, उप विभागीय अधिकारी अकोट, शरद जावले, उप विभागीय अधिकारी अकोला, संदीप अपार उप विभागीय अधिकारी मुर्तिजापुर, संतोष येवलीकर उप विभागीय अधिकारी बालापुर, विजय पाटिल, उप जिलाधिकारी रोहयो निखिल खेमनार, उप जिलाधिकारी राजस्व का इन अधिकारियों में समावेश है। मनपा चुनाव की प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने के लिए मनपा आयुक्त तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डा. सुनील लहाने के मार्गदर्शन में चुनाव विभाग प्रमुख अनिल बिडवे काम संभाल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दूसरे दिन जोन क्र.1 से 38 उम्मीदवारों ने 62 फार्म उठाए इसी तरह जोन क्र.2 से 36 उम्मीदवारों ने 56 फार्म उठाए, इसी तरह जोन क्र.3 से 62 उम्मीदवारों में 135 फार्म उठाए, इसी तरह जोन क्र.4 से 50 उम्मीदवारों ने 96 फार्म उठाए, इसी तरह जोन क्र.5 से 35 उम्मीदवारों ने 59 फार्म उठाए, इसी तरह जोन क्र.6 से 34 उम्मीदवारों ने 57 फार्म उठाए, इस तरह कुल 255 उम्मीदवारों ने 465 फार्म उठाए हैं।






