
संदीप देशपांडे ने शेयर किया पोस्ट (सौजन्य-एक्स)
BMC Election 2026: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। राजनीतिक पार्टियों में गठबंधन का सिलसिला भी बढ़ चुका है। बुधवार (24 दिसंबर) को उद्धव और राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी राष्ट्रीय समाज पक्ष से नाता जोड़ लिया है।
इसी बीच अब एक और मुद्दा गरमाता नजर आ रहा है। बीएमसी चुनाव से पहले मुंबई में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। BMC चुनाव को लेकर पोस्टर वार में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आगे आ चुका है। मनसे एक बार फिर बीएमसी चुनाव के लिए भाषा के मुद्दे को उठा रही है। महाराष्ट्र में फिर मराठी भाषा का मुद्दा गरमा रहा है।
राज ठाकरे की मनसे के नेता संदीप देशपांडे का पोस्ट पोस्टर में लिखा- ‘मराठी का अपमान करोगे तो बिना बंटे भी पिटोगे।’
याद राखा pic.twitter.com/mRCIraYruW — Sandeep Deshpande (@SandeepDadarMNS) December 25, 2025
यह भी पढ़ें – जब तक मैं BJP के साथ हूं…ठाकरे बंधु की युति पर अठावले का बड़ा बयान, बताया कौन बनेगा मुंबई का मेयर
मराठी गौरव विवाद पर MNS नेता के ट्वीट पर, MNS नेता संदीप देशपांडे ने कहा, “उन्होंने कुछ AI से बनाए गए बंदरों का इस्तेमाल किया है, जिन्हें कथित तौर पर BJP ने बनाया है, और ‘बांटोगे तो पिटोगे’ नारे वाले पोस्टर लगाए हैं।”
Mumbai, Maharashtra: On MNS leaders tweet on Marathi pride row, MNS leader Sandeep Deshpande says, “They have used some AI‑generated monkeys, allegedly created by the BJP, and put up posters with the slogan ‘Batoge toh pitoge’. I want to clearly say this to those AI‑generated… pic.twitter.com/t2RRf4F56b — IANS (@ians_india) December 25, 2025
संदीप देशपांडे ने आगे कहा, “मैं उन AI से बनाए गए बंदरों से साफ-साफ कहना चाहता हूं। अगर तुमने मराठी भाषा या मराठी संस्कृति का अपमान करने की कोशिश की, तो ‘नहीं बांटोगे तो भी पिटोगे’।”






