
Dhurandhar And Kartik Aaryan Film (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
TMMTMTTM BO Prediction:कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (TMMTMTTM) क्रिसमस के मौके पर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस को इस जॉनर की फिल्मों का इंतजार रहता है, लेकिन फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा ‘धुरंधर’ है, जो 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और बाकी सभी फिल्मों के कलेक्शन को प्रभावित कर चुकी है।
‘धुरंधर‘ की आंधी में कार्तिक-अनन्या की फिल्म पहले दिन कैसा कमाल दिखाएगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ‘धुरंधर’ के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण मेकर्स चिंतित हैं, क्योंकि पिछली कई फिल्में इस तूफान में टिक नहीं पाई हैं। यह साफ है कि कार्तिक और अनन्या की फिल्म पर इसका असर जरूर पड़ेगा।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो, शुरुआत में धीमी रहने के बावजूद रिलीज से ठीक एक दिन पहले इसमें उछाल देखने को मिला। फिल्म ने ₹5 करोड़ से ज्यादा की कमाई केवल एडवांस बुकिंग से ही कर ली थी। एडवांस बुकिंग में हुई इस वृद्धि से फिल्म के पहले दिन अच्छी कमाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Collection: रणवीर सिंह की धुरंधर ने 20वें दिन रचा इतिहास, 1000 करोड़ क्लब से बस इतने दूर
एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेस्टिव सीजन (क्रिसमस) और एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखते हुए, यह फिल्म पहले दिन ₹8 करोड़ से ₹11 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है। यह कलेक्शन मुख्य रूप से मेट्रो शहरों और युवाओं के बीच फिल्म के क्रेज पर निर्भर करेगा।
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी‘ को केवल ‘धुरंधर’ के तूफान का ही सामना नहीं करना है, बल्कि आज ही मोहनलाल की बड़ी साउथ फिल्म ‘वृषभ’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनकी यह फिल्म भी पहले दिन अच्छी कमाई करने की उम्मीद है।
दो बड़ी फिल्मों – ‘धुरंधर’ और ‘वृषभ’ – के क्लैश के बीच, कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी के लिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाना आसान नहीं होगा।






