
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Drunk And Drive Action News: नासिक ‘थर्टी फर्स्ट’ के जश्न के नाम पर शांति भंग करने वालों को नासिक पुलिस ने खुली चेतावनी दी है। पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक ने स्पष्ट किया है कि सड़कों पर हंगामा करने वालों और नशे में चूर हुड़दंगियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।
ब्रीथ एनालाइजर के साथ सड़कों पर तैनात रहेगी पुलिस शहर के हर चौराहे और एंट्री पॉइंट पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस की असिस्टेंट कमिश्नर अद्विका शिंदे ने बताया कि हर यूनिट को ‘ब्रीथ एनालाइजर’ डिवाइस दिए गए हैं।
नशे में गाड़ी चलाने वालों पर मौके पर ही मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त की जाएगी। पूरे शहर में ‘स्टॉप एंड सर्च’ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।
नए साल के जश्न के लिए होटलों को रात 1 बजे तक की अनुमति दी गई है। यदि कोई होटल निर्धारित समय के बाद खुला पाया गया या वहां ड्रग्स का इस्तेमाल
हुआ, तो पुलिस का फ्लाइंग स्क्वाड तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा।
क्राइम ब्रांच की टीमें सादे कपड़ों में भीड़भाड़ वाले इलाकों और पार्टियों पर नजर रखेंगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप मिटके के अनुसार, रिंग रोड और प्रमुख सड़कों पर गश्त बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें:-नासिक में 389 ट्रेनी PSI का दीक्षांत समारोह, जज जगमलानी ने दिलाया कर्तव्य बोध
“कमिश्नर के आदेशानुसार दोनों जोन में सुरक्षा कड़ी है। लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों और नशेड़ियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, क्राइम ब्रांच- संदीप मिटके
“चेकपॉइंट पर ब्रेथ एनालाइजर से सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। नागरिक नियमों का पालन कर सुरक्षित तरीके से नया साल मनाएं।”
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक ब्रांच- अद्विका शिंदे
| सुरक्षा बिंदु | विवरण / कार्यवाही |
|---|---|
| होटल समय सीमा | रात 1:00 बजे तक |
| नाकाबंदी | सभी प्रमुख चौराहों और रिंग रोड पर |
| ड्रंक एंड ड्राइव | ब्रीथ एनालाइजर से मौके पर जांच |
| हंगामा / शोर | पुलिस द्वारा तत्काल हस्तक्षेप |
| कार्यवाही | पुलिस हिरासत और कानूनी कार्रवाई |
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है। नशे के कारोबार को रोकने के लिए विशेष दस्ता अलर्ट मोड पर है।






