
अकोला शहर के कचरा संकलन में लापरवाही (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola Garbage Collection Issue: अकोला शहर में कचरा संकलन का ठेका नागपुर स्थित अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी को दिया गया था। करार की शर्तों के अनुसार कंपनी को प्रतिदिन कम से कम 210 मीट्रिक टन कचरा संकलित करना अनिवार्य था।
लेकिन जांच में सामने आया है कि कंपनी प्रतिदिन औसतन सिर्फ 100 मीट्रिक टन कचरा ही उठा रही है। इस गंभीर लापरवाही के कारण शहर में अस्वच्छता और गंदगी फैलने लगी है। नागरिक घरों के बाहर कचरा डालने को मजबूर हैं, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है और जनस्वास्थ्य पर संकट मंडरा रहा है। इस परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अकोला महानगरपालिका प्रशासन ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में निर्देश दिया गया है कि कंपनी 24 घंटे के भीतर कचरा संकलन में कमी को लेकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे। अन्यथा इसे करार का उल्लंघन माना जाएगा और जुर्माने की राशि भुगतान से काटी जाएगी, साथ ही आगे प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। मनपा प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मनपा की जांच रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त सुमेध अलोणे ने इस गंभीर अनियमितता को संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी की।
ये भी पढ़े: 60% से अधिक क्षेत्र में रबी की बुआई पूरी, कुछ क्षेत्रों में सिंचाई के लिए मिलेगा पानी
करार की शर्तों के अनुसार, यदि प्रतिदिन 210 मीट्रिक टन से कम कचरा उठाया जाता है तो कमी के प्रत्येक मीट्रिक टन पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में कचरा उपलब्ध होने के बावजूद कंपनी उसे प्रक्रिया केंद्र तक पहुंचाने में विफल रही है, जिसके चलते भारी जुर्माने की नौबत आ सकती है।






