स्कूल में पार्टी (सोर्स- वीडियो)
नवभारत डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शासकीय हनुमान महाविद्यालय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शिक्षा के मंदिर में जश्न मनाने के लिए छात्रों ने बीयर की बोतल खोली और केक काटा और पार्टी की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ, जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।
यह घटना 28 जनवरी की है, जब एक छात्र का जन्मदिन था। कक्षा के अंदर छात्रों ने केक काटा और फिर बीयर की बोतल खोलकर एक-दूसरे को पिलाई। एक छात्र ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में शिक्षा के मंदिर में छलकता हुआ जाम! टेबल पर केक, हाथ में बीयर की बोतल – जन्मदिन का जश्न क्लासरूम में🥃 न कोई होटल, न रिजॉर्ट – शिक्षा के मंदिर में बनी पार्टी स्पॉट
टेबल पर रखा हुआ केक और हाथ में बीयर की बोतल, और साथ में हैप्पी बर्थडे का शोर.. pic.twitter.com/qHgy8jEC4L — ajju_रायसना (@AjayMee01081803) February 13, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षिका भी नजर आ रही हैं जो चुपचाप इस पूरी घटना को देख रहा थीं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब कक्षा के अंदर हो रहा था और किसी ने छात्रों से यह नहीं पूछा कि बीयर की बोतल कक्षा में कैसे आई और कौन लाया।
वीडियो में क्या दिखा? वीडियो में छात्र केक काटकर और बीयर की बोतल खोलकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान कक्षा में कई छात्र मौजूद थे, लेकिन किसी ने इस घटना पर आपत्ति नहीं जताई। शिक्षिका भी चुपचाप यह सब होते हुए देख रही थीं। जबकि उनकी भूमिका इस पर सवाल उठाने की थी।
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया। इस पर वीडियो रीवा के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. आरपी सिंह के संज्ञान में आया। इसके बाद शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के प्राचार्य एसएल मिश्रा और हनुमना महाविद्यालय के प्राचार्य बीएल मौर्य को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि इस मामले पर कार्रवाई की जा सके।
एमपी की अन्य न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन इस पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो की जांच जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। यह भी जरूरी है कि प्रदेश के मुखिया भी इस मामले का संज्ञान लें।