महाराष्ट्र न्यूज: धाराशिव के अरनी गांव में भयंकर हादसा, दूध पहुंचाने जा रहे किसान सैलाब में बहे
Maharashtra Rains Viral Video: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के अरनी गांव में एक खतरनाक हादसा हो गया, जहां दूध पहुंचाने जा रहे किसान तेज सैलाब की चपेट में आ गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज था, जिसके कारण सभी किसान उसमें बहते चले गए. यह भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
जानकारी के अनुसार, अरनी गांव धाराशिव जिले के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. 27 सितंबर की सुबह भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर आ गए, जिससे कई इलाकों में जबरदस्त जलभराव हो गया. लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
सूत्रों के मुताबिक, किसान अपने मवेशियों का दूध बाजार ले जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में वे बाढ़ जैसे हालात में फंस गए और देखते ही देखते सैलाब में बहते चले गए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में किसी किसान की जान बच पाई या नहीं.
मुंबई के धाराशिव स्थित अरनी गांव का नजारा दूध देने जा रहे किसान तेज बहाव में बहते बहते बचे महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। pic.twitter.com/IlmT7w8H2I — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) September 30, 2025
यह भी पढ़ें- दामिनी और अमन का लव लेटर लीक, देखिए क्लास में दोस्त ने कैसे पढ़कर सुनायी पूरी दास्तां: VIDEO
वीडियो में यह साफ दिखाई देता है कि किसान जब तेज बहाव वाले पानी में कदम रखते हैं, तो तुरंत ही अपना संतुलन खो बैठते हैं और पानी का वेग इतना अधिक था कि वह उन्हें बहा ले जाता है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि किसान खुद को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बहाव इतना तेज होता है कि वे उसमें बह जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद इसे एक बेहद खतरनाक घटना बताया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में ही रहें.