बाबा चैतन्यानंद की खुली व्हाट्सऐप चैट्स से पोल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Baba Chaitanyanand News: छात्राओं से यौन शोषण के मामले में आरोपी बाब चैतन्यानंद सरस्वती अब पूरी तरह कानून के शिकंजे में फंस चुके हैं। उनके मोबाइल फोन से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, वह छात्राओं की तस्वीरें चोरी-छिपे खींचते थे और व्हाट्सऐप पर अश्लील बातचीत करते थे। जांच में उनकी चैट से दुबई के एक शेख से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त हुई है।
इन चैट्स से पता चला कि यह बाबा न सिर्फ अपने भक्तों और महिला अनुयायियों को बहकाता था, बल्कि विदेशी शेखों तक लड़कियां पहुंचाने में भी शामिल था। सबसे चौंकाने वाला खुलासा उस चैट से हुआ जिसमें स्वामी ने लिखा कि दुबई का शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है? इस संदेश के सामने आते ही पुलिस भी हैरान रह गई। अब स्पष्ट हो गया है कि बाबा धार्मिक आड़ और स्कूल जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर लड़कियों की सप्लाई रैकेट चला रहा था, और उसका नेटवर्क भारत से लेकर खाड़ी देशों तक फैला हुआ था।
पुलिस ने स्वामी चेतान्यानंद के मोबाइल से कई लड़कियों के साथ लंबी बातचीत की रिकॉर्डिंग्स बरामद की हैं। इन चैट्स में उनकी मनमानी, इच्छाएं और संदिग्ध गतिविधियों का स्पष्ट संकेत मिलता है। एक चैट में वह लगातार एक लड़की से पूछता है, “बेबी, ड्यूटी पूरी हुई?” लड़की जवाब देती है कि वह शिफ्ट पर जा रही है। इसके बाद बाबा उसे संदेश भेजते हैं “गुड इवनिंग मेरी सबसे प्यारी बेबी डॉल बेटी।” लड़की बताती है कि अभी दोपहर है और कहती है, “हैप्पी आफ्टरनून। आपने कुछ खाया सर?” वह सामान्य बातचीत में भी लड़कियों को बेबी, स्वीटी और डॉटर डॉल जैसे शब्दों से बुलाता था।
चैतन्यानंद सरस्वती पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं और संस्थान की कर्मचारियों की छिपकर तस्वीरें खींचता था और छात्राओं की जासूसी के लिए सीसीटीवी निगरानी ऐप का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी और बताया कि उसका सामना तीन महिला सहयोगियों से भी कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों महिलाएं बहनें हैं और उन्होंने कथित तौर पर छात्राओं को डराकर अश्लील संदेश हटवाने के लिए मजबूर किया। इन तीनों में एक संस्थान की डीन और दो अन्य वार्डन हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चैतन्यानंद नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़कियों से संपर्क करता था, खासतौर पर उन्हें एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनाने का वादा करके फंसाता था।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ी, बेंगलुरु के MS रमैया अस्पताल में भर्ती
पुलिस की जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान बाबा लंदन के एक वॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल कर लड़कियों से संपर्क में रहता था। मोबाइल से अधिकांश चैट्स हटा दी गई थीं, लेकिन रिकवरी के दौरान कई चौंकाने वाले संदेश मिले। एक चैट में बाबा ने लगातार एक लड़की को “बेबी, आई लव यू” लिखा। जब लड़की ने उसे ब्लॉक कर दिया, तब भी वह नए नंबर से संपर्क करने की कोशिश करता रहा।