मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (फोटो- सोशल मीडिया)
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक के उत्पीड़न मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने से सियासत गरमा गई है। अब कांग्रेस इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने एलान किया है कि अगर यह एफआईआर वापस नहीं ली गई, तो कांग्रेस 8 जुलाई को पूरे राज्य में जोरदार प्रदर्शन करेगी।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब टीकमगढ़ निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला, जिसमें उसने कुछ दबंगों पर अमानवीय उत्पीड़न का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस वीडियो के आधार पर सरकार से न्याय दिलाने की मांग की। लेकिन युवक द्वारा बयान बदलने के बाद पुलिस ने उल्टा पटवारी पर ही केस दर्ज कर दिया, जिससे कांग्रेस आक्रोशित है।
कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ग्वालियर में मीडिया से बातचीत में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने कहा कि सरकार का यह कदम पूर्वाग्रह से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को कुचलने के हर प्रयास का विरोध करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा आमजन की समस्याओं को उठाने में आगे रही है और इस बार भी चुप नहीं बैठेगी। अगर एफआईआर वापस नहीं ली गई तो 8 जुलाई को अशोक नगर से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी।
जीतू पटवारी के पक्ष में पार्टी संगठित
पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेशभर के नेता और कार्यकर्ता पटवारी के समर्थन में एकजुट हो रहे हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को सिर्फ एक एफआईआर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला मान रही है। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में पार्टी इस मामले को दिल्ली तक ले जा सकती है और संसद सत्र के दौरान भी उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘संविधान के किसी भी शब्द को छूने नहीं देंगे’, RSS के बयान पर खरगे का करारा जवाब
ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने कहा कि युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह दबंगों पर अमानवीय उत्पीड़न का आरोप लगा रहा है। सिंह ने कहा कि जब पटवारी ने उसी वीडियो के आधार पर सरकार से न्याय की मांग की तो सरकार ने उल्टा पटवारी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी। इससे साबित होता है कि सरकार लोकतंत्र को कुचलना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है, बल्कि वह हर स्तर पर जनता की समस्याओं को उठाती रहेगी और मुंहतोड़ जवाब भी देगी।