
इधर पत्नी की अर्थी उठी, उधर पति ने खा लिया जहर (फोटो- सोशल मीडिया)
MP husband wife suicide case: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर आई है, जिसने 13 साल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत कर दिया। यहां एक पत्नी की जहर खाने से मौत हो गई, लेकिन असली सदमा तब लगा जब उसकी अर्थी श्मशान घाट तक पहुंची ही थी कि पति ने भी जहर खा लिया। इस खौफनाक कदम के पीछे प्रताड़ना के गंभीर आरोप और झूठी तोहमत की ऐसी कहानी है, जिसने एक 12 साल के मासूम को अनाथ कर दिया।
यह झकझोर देने वाली घटना खंडवा के बड़ाबम क्षेत्र की है। मंडलोई परिवार की बहू रीना (40) ने बुधवार को जहर खा लिया था। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर मिलते ही इंदौर से रीना के मायके वाले पहुंचे। उन्होंने पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर ही पति आशीष और ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ससुराल वालों की वजह से ही रीना ने आत्महत्या की है।
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रीना का शव घर से श्मशान घाट के लिए निकला, पति आशीष ने घर के बाहर सिहाड़ा रोड पर जहर खा लिया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 11 बजे उसने भी दम तोड़ दिया। रीना मूल रूप से इंदौर की थीं और उन्होंने 13 साल पहले आशीष से लव मैरिज की थी। उनका 12 साल का एक बेटा भी है। शादी के कुछ साल तो अच्छे बीते, लेकिन बाद में रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा और प्रेम कहानी का अंत इस दर्दनाक मोड़ पर खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें: ‘भैया की सरकार आएगी तो बच्चों को रंगदार बनाएगी’, औरंगाबाद की जनसभा में RJD पर गरजे PM मोदी: VIDEO
मरने से पहले आशीष मंडलोई ने अस्पताल में परिजनों से कहा कि रीना के घरवाले झूठे आरोप लगा रहे हैं। उसने कहा, “पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर मेरे साथ मारपीट की गई। मैंने रीना से प्यार किया था, इसलिए लव मैरिज की। मैंने कभी प्रताड़ित नहीं किया। झूठे आरोपों ने मुझे तोड़ दिया है। अब मैं जीना नहीं चाहता। रीना के पास जाना चाहता हूं।” वहीं मृतका के परिजनों ने पति आशीष पर किसी अन्य महिला से संबंध होने, मारपीट करने और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, आशीष के पिता शिवकुमार मंडलोई ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि रीना को घर में हमेशा सम्मान मिला। फिलहाल, कोतवाली पुलिस के टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।






