भोपाल में जिम विवाद का वीडियो वायरल (फोटो- सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में एक जिम को लेकर सांप्रदायिक रंग ले चुका विवाद अब सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर यह कहते दिख रहे हैं कि जिम में कोई मुस्लिम न आएगा, न ट्रेनिंग देने और न लेने। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई और मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह मामला न सिर्फ प्रशासनिक गंभीरता का मुद्दा बन गया है, बल्कि सामाजिक माहौल पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब एक हिंदूवादी संगठन ने जिम में मुस्लिम ट्रेनरों की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताते हुए शिकायत की थी। इसके बाद संगठन के सदस्य जिम में पहुंच गए और हंगामा खड़ा हो गया। इसी दौरान पुलिस भी वहां पहुंची और वहीं पर सब इंस्पेक्टर का वह बयान दिया गया, जो अब विवाद का केंद्र बन गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
वीडियो में दिए बयान ने खड़ा किया विवाद
वीडियो में सब इंस्पेक्टर बजरंग दल के सदस्यों और जिम स्टाफ के बीच बैठे नजर आते हैं। वह स्पष्ट रूप से कहते सुनाई दे रहे हैं कि इस जिम में अब कोई मुस्लिम व्यक्ति न ट्रेनिंग देगा और न ही लेगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ मान रहे हैं। बयान को लेकर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।
MP के सीधी में खौफनाक वारदात: विधवा और बेटी पर लाठियों से हमला, नकाबपोश गुंडों ने मकान को भी तोड़ा
थाना प्रभारी ने दी सफाई, कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी की मानें तो कुछ दिन पहले एक संगठन ने शिकायत की थी कि जिम में गैर-हिंदू ट्रेनर काम कर रहे हैं और कुछ अन्य आरोप भी लगाए थे। इसके बाद जिम में पुलिस को भेजा गया, लेकिन वीडियो में जो बयान सामने आया, वह विभागीय नियमों के खिलाफ माना गया। जांच की जा रही है कि क्या बयान जानबूझकर दिया गया या दबाव में। विभागीय अनुशासन के तहत आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।