
सांकेतिक तस्वीर (AI जनरेटेड)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक जवान आदमी जिसे एडल्ट फिल्म स्टार बनने का जुनून था, उसने अपनी पत्नी का एक प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
इस घिनौने काम के बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वह फिलहाल फरार है, और उसकी लोकेशन मुंबई में ट्रेस की गई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से पोर्नोग्राफिक वेबसाइट देखने का आदी था और उन पर दिखने वाले लोगों को अपना आइडल मानता था।
इसी के जुनून में इसी जुनून में उसने अपनी पत्नी के साथ 13 मिनट और 14 सेकंड का एक प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर जानबूझकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो पति ने बेशर्मी से कहा, “मैंने वीडियो जानबूझकर अपलोड किया, मुझे कोई पछतावा नहीं है…मैं चाहता था कि लोग मुझे पहचानें, मैं पॉपुलर बनना चाहता था।”
पीड़िता के भाई ने बताया कि इस घिनौने काम के पीछे एक वजह दहेज की मांग भी थी। शादी 10 मई को हुई थी, और आरोपी शुरू से ही अपनी पत्नी पर दहेज के लिए दबाव डाल रहा था। उसने 3 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 2 लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके थे। भाई के मुताबिक, पति ने अपनी मांगी हुई पूरी दहेज की रकम न मिलने के गुस्से में प्राइवेट वीडियो लीक करने का यह घटिया कदम उठाया।
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने कहा कि वह मानसिक रूप से टूट गई है। अपना दर्द बताते हुए उसने कहा, “उसने वीडियो रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजा। मुझे समाज में बेइज्जत किया गया है। उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। उसने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी है… वह इंसान नहीं, राक्षस है।”
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग की मासूमियत का वीडियो वायरल, कलेक्टर से ही बोले- मुझे कलेक्टर साहब से मिलना है
शुरुआती रिपोर्ट दर्ज करने के बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए एक टीम मुंबई भेजी जा रही है। अब देखना अहम होगा कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब होती है या नहीं।






