गुरूवार को भूलकर भी न करें ये काम ( फोटो- सोशल मीडिया)
सीमा कुमारी
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: गुरुवार का दिन (Thrusday Special) जगत के पालनहार ‘भगवान विष्णु’ (Lord Vishnu) को समर्पित है। कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि, इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा से उनकी अर्धांगिनी मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) जी भी प्रसन्न होती हैं। इससे भक्त की सारी धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
लेकिन, आपको बता दें कि, इस दिन कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत होती है अगर ऐसा न किया जाए, तो इंसान को आर्थिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि गुरुवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
केले का सेवन करने से बचें
ज्योतिषियों के अनुसार, बृहस्पतिवार के दिन केले का सेवन करने से बचना चाहिए। इस दिन केला खाना अशुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार केले के वृक्ष में देव गुरु बृहस्पति का वास होता है। वहीं, कई लोगों के अनुसार केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का निवास होता है तो बृहस्पतिवार के पावन दिन पर केले के पेड़ की पूजा की जाती है। ये ही वजह है कि इस दिन केले का फल नहीं खाना चाहिए।
कहते हैं, इस दिन किसी से न तो पैसे लें और न ही किसी को पैसे दें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में गरीबी आती है।
नहीं काटने चाहिए नाखून और बाल
इसके अलावा यह भी मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन नाखून, बाल, दाढ़ी नहीं काटनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन यह कार्य करने से गुरु ग्रह कमजोर होता है और इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन में पड़ता है।
भगवान विष्णु की करें पूजा
ज्योतिषियों की मानें तो, इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा विष्णु चालीसा से करें, ऐसा करने से इंसान की हर मनोकामना पूरी होती है और वो हमेशा धनी बना रहता है।
गुरू और पिता का न करें अपमान
इस दिन गुरु और पिता का अपमान न करें, ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों नाराज हो सकती हैं और दोनों के नाराज होने से इंसान को कभी कोई सुख नहीं मिलता है।
बृहस्पतिवार को पीले रंग का बहुत महत्व होता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन पीला कपड़ा पहन कर पूजा करने से भगवान विष्णु को जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है और उनकी कृपा भी हमेशा बनी रहती है।
खिचड़ी का सेवन नहीं करें
ऐसे ही बृहस्पतिवार के दिन खिचड़ी भी नहीं खानी चाहिए। हिंदू धर्म के मुताबिक बृहस्पतिवार के दिन खिचड़ी खाने से व्यक्ति को आर्थिक हानि हो सकती है। इसके अलावा परिवार में दरिद्रता भी आती है। इसलिए गुरुवार के दिन खिचड़ी नहीं खानी चाहिए।