स्कीन केयर रूटीन (सौ. डिजाइन फोटो)
Skin Care Routine: त्योहार के साथ उत्सव का माहौल सज गया है। उत्सव के दौरान पूजा-पाठ के अलावा सजने-संवरने का एक अलग ही रंग होता है। गणेशोत्सव के बाद शारदीय नवरात्रि आने वाली है जिसे लेकर युवाओं में जमकर क्रेज होता है। नवरात्रि में माता दुर्गा की नौ दिन पूजा करने के अलावा गरबा और डांडिया खेलने का मजा होता है। डांडिया के दौरान हमारा चेहरा ग्लो करें इसके लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करते है।
आज हम आपको एक ऐसे स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रहे है जो त्वचा को हाइड्रेटेड, पोषित और चमकदार बनाए रखता है। इस रूटीन में सफाई, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग, और मास्किंग शामिल हैं। चलिए जानते हैं रूटीन के बारे में।
1- चेहरे की सफाई
आप स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर रहे है तो सबसे पहले चेहरे की सफाई करें। चेहरे की सफाई के लिए आप अच्छी क्वालिटी के क्लींजर को रुई पर लेकर स्किन की डीप क्लीनिंग करें। इस सफाई से आपके चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाती है। अगर अच्छी क्वालिटी का क्लींजर नहीं है को आप कच्चे दूध को भी इस्तेमाल कर सकते है।
2- फेश वॉश का करें इस्तेमाल
चेहरे की सफाई के बाद आप दूसरे स्टेप में स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते है यानि फेशवॉश से चेहरा धो सकते है। यह आपके चेहरे की गंदगी को साफ करता है और चेहरे को इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
3- स्किन पर लगाएं टोनर
चेहरे की सफाई के बाद आप स्किन पर टोनर अप्लाई कर सकते है। मार्केट में आपकी स्किन के टाइप के टोनर आसानी से मिल जाएंगे। यदि आपके पास टोनर नहीं है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी टोनर के रूप में कर सकते हैं।
4- हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं
टोनर के बाद अगली स्टेप मे आप हाइड्रेटिंग सीरम को अप्लाई कर सकते है। यदि आपके पास किसी तरह का सीरम नहीं है तो खरीद लें। बस इसे खरीदते समय ध्यान रखें कि आपकी स्किन टाइप के हिसाब से ही हो। नहीं तो स्किन को कई तरह की परेशानी हो सकती है।
ये भी पढ़ें-आज शिक्षक दिवस पर छात्रों संग शिक्षक जाएं इन जगहों पर घूमने, मिलेगा ज्ञान और मनोरंजन का अनुभव
5- चेहरे पर लगाएं क्रीम
इन स्किनकेयर रूटीन की अंतिम स्टेप मे अपनी स्किन के अनुसार क्रीम लगा सकते है। इसके लिए कोई भी जेल बेस्ड क्रीम चेहरे पर अप्लाई करें। आजकल बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब के क्रीम मिलती है, जो त्वचा को काफी लाभ पहुंचाती है।