स्ट्रेटनिंग से डैमेज हुए बालों को इस तरह करें देखभाल (सौ.सोशल मीडिया)
आज के मॉर्डन टाइम में महिलाएं बालों की खूबसूरती निखारने के लिए स्ट्रेटनिंग या रिबॉन्डिंग करवाना ज्यादा पसंद करती हैं। सच कहें तो इन दिनों बालों को स्ट्रेट करवाने का चलन काफी बढ़ गया है।खासकर उन महिलाओं में जो घुंघराले या फ्रिजी बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं। महिलाएं 5 से 7 हजार रुपए भी इस पर खर्च करती हैं। लेकिन कुछ समय के बाद बाल फ्रिजी या हद से ज्यादा ड्राई देखने लगते हैं।
ऐसे में बालों को फिर से नेचुरली रिपेयर करने के लिए घर में रखी चीजें काम आ सकती हैं। केला से लेकर अंडा जैसी कई खाने की चीजें हैं जो बालों को पोषण देकर इन्हें रिपेयर होने में हेल्प करते हैं।
ऐसे में हम आपको होम रेमेडीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे डैमेज बालों को फिर से स्मूद और शाइनी बनाया जा सकता हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
डैमेज्ड बालों को ठीक करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें, दही से बालों को लैक्टिक एसिड मिलता है और मॉइश्चर भी। सादा दही लेकर सिर पर 20 से 25 मिनट लगाएं और फिर सिर धोएं। इससे स्कैल्प पर डैंड्रफ या बिल्ड अप जमा होगा तो वो भी हट जाएगा।
डैमेज्ड बालों को ठीक करने के लिए अंडे का भी मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते है कि अंडे को न्यूट्रिशन का पावर हाउस माना जाता हैं। यह सेहत ही नहीं बालों और चेहरे के लिए भी कारगर हैं। आप डैमेज्ड बालों को ठीक करने के लिए एक बर्तन में अंडा लें और इसमें एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों पर लगाएं। इसके बाद शैंपू करें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं।
हल्दी का पानी ही नहीं इसे भूनकर खाना भी सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद
डैमेज्ड बालों को ठीक करने के लिए केले का हेयर मास्क भी यूज कर सकते हैं। केला भी बालों के लिए नेचुरल हेयर स्ट्रेटनर का काम करता है। ये हेयर को सॉफ्ट बनाने के अलावा शाइनी भी बनाता हैं। इसका मास्क बनाने के लिए बर्तन में केले को मैश कर लें और इसमें अंडा या एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं। करीब आधे घंटे तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और वॉश करें। ये हेयर केयर में बेस्ट है।
आपको बता दें, स्किन, हेयर और बॉडी की केयर में एलोवेरा बेस्ट है। इसलिए इसे सेल्फ केयर में ऑलराउंडर तक माना जाता है। इसमें कई विटामिन, मिनरल और एंजाइम होते हैं, जो हमारे बालों को नेचुरली स्ट्रांग, चमकदार और हेल्दी बनाते हैं।