पिंपल की समस्या से छुटकारा के होममेड टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Pimple Skin Care : पिंपल होना एक आम समस्या है, जो किसी बिन बुलाए मेहमान की तरह अचानक से निकल आते हैं और आपके पूरे चेहरे का लुक का कबाड़ा कर देते हैं। आपको बता दें, ब्लैकहेड्स और पिंपल की समस्या ज्यादातर गलत खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से होती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिंपल से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाते हैं, लेकिन कई बार ब्यूटी प्रोडक्टस लगाने से भी यह समस्या और बढ़ सकती है। यदि आप भी ब्लैकहेड्स और पिंपल की समस्या से परेशान हैं, तो ऐसे में होममेड टिप्स की मदद से पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन होममेड टिप्स के बारे में।
पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये होममेड टिप्स :
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो बैक्टीरिया को खत्म कर पिंपल कम को करने में मदद कर सकता है।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
आप अपनी त्वचा पर उग रहे पिंपल को सूखाने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग कर सकती हैं। यह पेस्ट आपकी स्किन पर निकल रहे पिंपल को सुखा भी देगा और बढ़ने से भी रोकेगा। साथ ही, यह त्वचा पर पिंपल के निशान को डार्क नहीं बनने देता है।
नीम का फेस पैक
पिंपल से राहत पाने के लिए आप नीम फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो कि पिंपल को ठीक करने में मददगार साबित हो सकते हैं। वहीं, नीम फेस पैक लगाने से चेहरे की सूजन भी कम हो सकती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
गुलाब जल का करें इस्तेमाल
पिंपल से राहत पाने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें,गुलाब जल स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है। इसके अलावा, गुलाब जल से स्किन को साफ करने से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है जिससे चेहरे के पिंपल कम हो सकते हैं। गुलाब जल टोनर के रूप में काम करता है. जिससे पिंपल कम हो सकते हैं।