वान बांध में जलस्तर पहुंचा 84 प्रश पर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: तेल्हारा तहसील के वारी भैरवगड स्थित वान बांध में रविवार को जलस्तर 84 प्रतिशत तक पहुंच गया। जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए शाम 5 बजे बांध के गेट क्रमांक 1 और 6 को 50 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया। वान प्रकल्प अधिकारी नयन लोणारे ने जानकारी दी कि इन गेटों से 73।86 क्यूसेक पानी वान नदी के पात्र में छोड़ा गया है। वान नदी पर स्थित यह प्रकल्प वारी हनुमान क्षेत्र में ‘हनुमान सागर’ के नाम से प्रसिद्ध है।
अकोला, अमरावती और बुलढाना जिलों की सीमा पर स्थित इस बांध से हर वर्ष लाखों लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष भी 84 प्रतिशत जलसंचय होने से बांध के शत-प्रतिशत भरने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लाभधारक किसानों में उत्साह का वातावरण है।
इस प्रकल्प से 84 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाती है, साथ ही हजारों किसानों को सिंचाई का लाभ मिलता है। हरित क्रांति का सपना साकार करने वाले इस प्रकल्प को ‘वरदान प्रकल्प’ के रूप में जाना जाता है। अमरावती जिले में हो रही बारिश के कारण जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे गेट खोलने की आवश्यकता पड़ी।
ये भी पढ़े: Akola News: निकाय चुनावों की हलचल हुई तेज, सभी दलों ने कसी कमर, बना रहे चुनावी रणनीति
बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी सूचना के अनुसार, वान प्रकल्प के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से 24 अगस्त को शाम 5 बजे दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। नदी किनारे बसे गांवों के नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, नदी पात्र में प्रवेश न करें। जल प्रवाह की मात्रा में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है।