MP Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि, नेशनल स्पेस डे के मौके पर अनुराग ठाकुर पीएम श्री नवोदय विद्यालय पेखूबेला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें विद्यार्थियों से सवाल करते हुए पूछा कि, ‘बताओ बच्चों अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला सबसे पहला कौन व्यक्ति था। इसपर बच्चों ने जवाब दिया कि नील आर्मस्ट्रांग। छात्रों के जवाब पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री थे।’ अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जब तक हमें अपनी परंपरा, ज्ञान, संस्कृति का पता न होगा, तब तक हम अंग्रेजों की बताई बातों तक सीमित होकर रह जाएंगे। जिसके बाद से उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा। जिसपर विपक्षी नेता जमकर आलोचना कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर के बयान पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर हमला बोला है।
MP Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि, नेशनल स्पेस डे के मौके पर अनुराग ठाकुर पीएम श्री नवोदय विद्यालय पेखूबेला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें विद्यार्थियों से सवाल करते हुए पूछा कि, ‘बताओ बच्चों अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला सबसे पहला कौन व्यक्ति था। इसपर बच्चों ने जवाब दिया कि नील आर्मस्ट्रांग। छात्रों के जवाब पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘पवनसुत हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री थे।’ अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जब तक हमें अपनी परंपरा, ज्ञान, संस्कृति का पता न होगा, तब तक हम अंग्रेजों की बताई बातों तक सीमित होकर रह जाएंगे। जिसके बाद से उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा। जिसपर विपक्षी नेता जमकर आलोचना कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर के बयान पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर हमला बोला है।