अगर गलती से टूट जाए तीज व्रत तो तुरंत करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Hartalika teej vrat niyam: आज देशभर में हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। सनातन धर्म में इस व्रत का बड़ा महत्व है। इस शुभ अवसर पर रेत या मिट्टी के द्वारा भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति बनाई जाती है, जिसकी कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से पति को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है और मनचाहा वर प्राप्त होता है। इस व्रत के दौरान नियम का पालन करना बेहद जरुरी होता है लेकिन गलती से व्रत टूट जाए, तो ऐसे में इस लेख में बताया गया उपाय जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्रत सफल होता है और शिव जी और मां पार्वती की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते है इन उपायों के बारे में-
ये भी पढ़ें-आज हरतालिका तीज पर करें इस भक्तिमय कथा का पाठ, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान
हरतालिका तीज के दिन पूजा करने के बाद भगवान शिव और मां पार्वती फल, मिठाई और खीर का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों का भोग लगाने से प्रभु प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।