निक्की भाटी हत्याकांड में नया अपडेट
Nikki Bhati Case Update: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुआ निक्की भाटी हत्याकांड में अब एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। घटना में लगातार अपडेट के साथ तमात तरह के मोड आ रहे है। ग्रेटर नोएडा के चर्चित दहेज हत्या के आरोपों के बीच, निक्की के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो ने निक्की की बहन कंचन के उस बयान को कटघरे में खड़ा कर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि ससुराल वाले घटना के बाद फरार हो गए थे। अब पुलिस इस पहेली को सुलझाने में जुट गई है कि यदि ससुराल वाले ही हत्यारे थे, तो वे अंतिम संस्कार में मौजूद क्यों थे?
यह पूरा मामला 21 अगस्त की शाम का है, जब निक्की भाटी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। जिसमें उसके आरोपी पति ने निक्की को जलाकर मौत के घाट उतारने की बात कही जा रही है। इसके अगले दिन, 22 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे निक्की का अंतिम संस्कार उसके ससुराल में ही किया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि अंतिम संस्कार के कई घंटे बाद, दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर, निक्की के पति विपिन, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई। यह घटनाक्रम अपने आप में बेहद उलझा हुआ नजर आ रहा है।
जो वीडियो अब सामने आया है, वह अंतिम संस्कार के समय का है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफेद टीशर्ट पहने एक शख्स निक्की को मुखाग्नि दे रहा है, और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि निक्की का ससुर है। वीडियो में निक्की के भाई और चाचा भी उसके ससुर के साथ अंतिम संस्कार की क्रियाओं में शामिल दिख रहे हैं। इस दौरान निक्की का बेटा भी वहां मौजूद था। यह तस्वीरें कंचन के द्वारा लगाए गए उस दावे के बिल्कुल उलट हैं, जिसमें कहा गया था कि ससुराल पक्ष के सभी लोग निक्की को आग लगाने के बाद घर से भाग गए थे।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पत्ते खुले तो बर्बाद हो जाएगा चीन…’ ट्रंप के बयान से दुनिया में मची दहशत
इस वीडियो के सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल निक्की की बहन कंचन के बयान पर उठ रहा है। एफआईआर का आधार बने कंचन के बयान में कहा गया था कि ससुराल वाले फरार हो गए थे। लेकिन अगर यह सच था, तो अंतिम संस्कार में दोनों परिवारों के सदस्य एक साथ क्या कर रहे थे? पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि सच कौन बोल रहा है। क्या कंचन ने किसी के दबाव में झूठ बोला, या फिर इस कहानी में कोई और पेंच है? पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोनों परिवारों से फिर से पूछताछ की जाएगी, ताकि सच सामने आ सके।