कर्मचारी प्रशंसा दिवस(सौ.सोशल मीडिया)
Employee Appreciation Day :आज 7 मार्च को पूरे देशभर में कर्मचारी प्रशंसा दिवस मनाया जा रहा है। जैसा कि आप जानते है कि, किसी भी कंपनी या संस्था में मालिक के साथ कर्मचारियों का संबंध अलग होता है जिसका अपना दायरा होता है जहां पर कंपनी के मालिक की उम्मीदें कर्मचारियों के काम पर टिकी होती है वहीं पर कर्मचारियों को भी अपने काम की प्रशंसा पाने का हक होता है। ऐसे ही दिन को मनाने के लिए हर साल मार्च के पहले शुक्रवार को कर्मचारी प्रशंसा दिवस यानि Employee Appreciation Day मनाया जाता है।
आपको बता दें, इस एक दिन में हर कर्मचारी के कामों को प्रशंसित और उन्हें प्रोत्साहन दिया जाता है। अगर आप कंपनी के मालिक है तो आप अपने Human Resource Management के साथ मिलकर इस दिन को खास बना सकते है। आइए जानते है इस बारे में-
ऐसे मनाए कर्मचारी प्रशंसा दिवस
गिफ्ट देकर मनाएं दिन
कंपनी के हर एक कर्मचारियों को उनके काम के लिए सराहना करें इसके लिए आप उन्हें गिफ्ट देकर भी खुश कर सकते है, इसके लिए डिजाइनर कप या टीशर्ट, पानी की बोतलें गिफ्ट कर सकते है।
धन्यवाद वीडियो बनाकर कर सकते है खुश
इस दिन कर्मचारियों के लिए आप डे को सेलिब्रेट करने के लिए एक धन्यवाद वीडियो बनाकर चला सकते है। इसके लिए एक दो दिन पहले ही कंपनी के सभी कर्मचारियों के कामकाज को लेकर वीडियो बनाएं। आप इनबिल्ट वीडियो ट्रिमर फ़ंक्शन के साथ वीड जैसे वीडियो संपादन टूल का उपयोग कर सकते हैं।
सेलिब्रेशन वाला डे बनाएं
इस कर्मचारी प्रशंसा दिवस को मनाने के लिए आप खास अंदाज में पार्टी का आयोजन भी कर सकते है। ऐसा करने से कर्मचारियों को काम करने में और मजा आएगा। यह तरीका कंपनी की उत्पादकता को बढ़ाने का खास तरीका है।
ब्रेक रूम में खाने की दें ट्रीट
इस खास दिन को मनाने के लिए आप पार्टी का आयोजन नहीं कर पा रहे है तो ब्रेक टाइम में खाने या फिर कोई नाश्ते की ट्रीट देकर खुश कर सकते है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
कर्मचारियों को गुड जॉब जैसा दें टाइटल
यदि आप इस दिन को अपने ऑफिस में सेलिब्रेट कर रहे है तो कर्मचारियों के लिए हर महीने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने का कोई अवार्ड या सही समय पर अपने टारगेट को पूरा करने के लिए गुड जॉब का टाइटल भी दे सकते है। ऐसा करने से कर्मचारियों को अच्छा लगेगा।