सीमा कुमारी
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: होली महापर्व के पांच दिन बाद ‘रंग पंचमी’ (Rang Panchami 2024) का त्योहार पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार रंग पंचमी (Rang Panchami 2024) 30 मार्च, शनिवार को मनाई जाएगी। रंग पंचमी को कृष्ण पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा, रंग पंचमी को श्रीपंचमी या देव पंचमी भी कहा जाता है।
इन जगहों पर रहती है धूम
इस त्यौहार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि, होली के दिन रंग और गुलाल की होली लोग आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए खेलते हैं, लेकिन रंग पंचमी के दिन रंग-बिरंगे गुलाल देवी-देवताओं को चढ़ाए जाते है। इसलिए गुलाल को आसमान की ओर उड़ाया जाता है। इससे रंग-बिरंगे गुलाल की खूबसूरती देखकर देवता काफी प्रसन्न होते हैं और लोगों पर अपनी कृपा बनाए रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कब मनाया जाएगा रंग पंचमी पर्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।
शुभ मुहूर्त
चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 29 मार्च की रात 8 बजकर 20 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 30 मार्च को रात 9 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रंग पंचमी का त्योहार 30 मार्च 2024 दिन शनिवार के दिन मनाया जाएगा, इस दिन होली खेलने का समय सुबह 7 बजकर 46 मिनट से सुबह 9 बजकर 19 मिनट तक है।
रंग पंचमी की पूजा कैसे की जाती है
रंग पंचमी के दिन कमल के फूल पर बैठी लक्ष्मी नारायण के चित्र को घर के उत्तर दिशा में स्थापित करें और लोटे में जल भरकर रखें। गाय के घी का दीपक प्रज्वलित कर लाल गुलाब के फूल लक्ष्मी नारायण जी को अर्पित करें। एक आसन पर बैठकर ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का तीन माला जाप करें। लक्ष्मी नारायण जी को गुड़ और मिश्री का भोग लगाएं।
रंग पंचमी का महत्व
सनातन धर्म में रंग पंचमी का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण राधा रानी के साथ होली खेला करते थे। उनके साथ ही देवी-देवता आसमान से फूलों की वर्षा करते है। इसलिए रंग पंचमी के दिन हवा में अबीर-गुलाल उड़ाने की परंपरा निभाई जाती है। ऐसा माना जाता हैं कि पंचमी तिथि पर रंगों के उत्सव से दैवीय शक्ति का असर ज्यादा होता है, जिससे लोगों के कष्ट धीरे-धीरे कम होने लगते है। जीवन में दैवीय शक्तियों का प्रभाव बना रहता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।