सर्वार्थ सिद्धि योग में शॉपिंग करना रहेगा बड़ा शुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Pitru Paksha 2025 Auspicious Days: हिंदू धर्म में पिंडदान का बहुत अधिक महत्व है। इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर, 2025 रविवार से शुरू हो गई है। पितृपक्ष में पिंडदान और श्राद्ध पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्रदान करने के लिए किया जाता है। कहा जाता है कि, पिंडदान करने और श्राद्ध कर्म करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर-परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।
वहीं, पितृपक्ष को लेकर ऐसा मानना भी है कि इस दौरान शॉपिंग करने से बचना चाहिए। लेकिन बता दें कि इस अवधि में कुछ विशेष दिनों पर खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है और इससे पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है। जब हम खुश होते हैं, तो हमें देखकर हमारे पूर्वज भी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में पितृपक्ष के दौरान खरीदारी करने में कोई बुराई नहीं है। इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
लेकिन अगर आपके यहां पितृपक्ष के दौरान शॉपिंग न करने की पारिवारिक मान्यताएं लंबे समय से चली आ रही हैं, तो आप इस दौरान कुछ शुभ तिथियों पर खरीदारी कर सकते हैं। इससे किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगेगा। आइए जानते हैं शुभ तिथियों के बारे में।
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर आपको नया वाहन यानी गाड़ी आभूषण, वस्त्र आदि खरीदने हैं, तो पितृपक्ष के दौरान 9, 11, 13, 15, 18 और 21 सितंबर का दिन चुन सकते हैं।
इन दोनों पर सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में अगर आप खुशी के साथ कोई भी सामान खरीदते हैं, तो आपकी प्रसन्नता को देखकर पितर भी प्रसन्न होंगे। वहीं, इन तिथियों पर शॉपिंग करने से आपको किसी प्रकार का दोष नहीं लगेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिषशास्त्र में एक बहुत शुभ तिथि माना गया है।
आपको बता दें, सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा अमृत सिद्धि योग में भी खरीदारी करना बड़ा शुभ और प्रभावशाली योग होता है। ऐसे में इस दिन कोई भी शुभ काम करने से जातक को कई गुना फल की प्राप्त हो सकती है।
कहा जाता है कि, 13, 15 और 18 सितंबर को अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में इन तिथियों पर भी आप खरीदारी कर सकते हैं। इस समय सामानों के रेट में गिरावट आने से आपके लिए शॉपिंग करना लाभदायक सिद्धि हो सकता है। इन तारीखों पर आप पूजा-पाठ का आयोजन भी घर में करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-जीवित व्यक्ति क्यों करते हैं अपना पिंडदान, क्या हैं इससे जुड़ी सनातन मान्यताएं
पितृपक्ष के दौरान आप 12 और 13 सितंबर के दिन भी नए वाहन, घर का सामान, कपड़े, आभूषण आदि खरीद सकते हैं। इन दो तिथियों पर रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। ऐसे में इन दिनों पर नई चीजें खरीदने से जातक को बेहद शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।