Cr Ranks Second In The Country Loading 5 61 Million Tonnes Of Goods In A Month
लदान : CR को देश में दूसरा स्थान, एक माह में 5.61 मिलियन टन माल की लोडिंग
Loading: मध्य रेलवे ने इस वित्त वर्ष के अगस्त माह में माल ढुलाई के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस वर्ष अगस्त माह में 5.61 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई।
CR को देश में दूसरा स्थान, एक माह में 5.61 मिलियन टन माल की लोडिंग
(सौजन्यः सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Nagpur News: मध्य रेलवे ने इस वित्त वर्ष के अगस्त माह में माल ढुलाई के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस वर्ष अगस्त माह में 5.61 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई जो पिछले वर्ष अगस्त 2024 में दर्ज 5.49 मिलियन टन की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है।पिछले 10 वर्षों (वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2025-26 तक) में यह अगस्त माह की दूसरी सबसे बड़ी माल ढुलाई रही।
लौह अयस्क और पैलेट्स की ढुलाई में 200 प्रतिशत वृद्धि हुई है. इस वर्ष अगस्त में कुल 57 रैक लोड किए गए जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या मात्र 19 थी।
क्लिंकर लोडिंग में 158 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है. अगस्त 2025 में 49 रैक लोड किए गए जबकि पिछले वर्ष इसी माह में यह आंकड़ा 19 था।
पेट्रोलियम उत्पादों की ढुलाई में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इस वर्ष 214 रैक लोड किए गए जबकि पिछले वर्ष 187 रैक लोड किए गए थे।
हर श्रेणी में अव्वल
डी-ऑयल केक की ढुलाई में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बार 12 रैक लोड हुए जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 11 थी।
इस वर्ष अगस्त माह में प्याज की 4 रैक लोड की गई जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में कोई प्याज लोड नहीं हुआ था।
कंटेनरों की ढुलाई में भी लगभग 3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. अगस्त 2025 में 804 रैक लोड हुए जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 783 रही।
जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से कंटेनरों की ढुलाई में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इस वर्ष अगस्त में 615 रैक लोड हुए जबकि पिछले वर्ष 592 रैक लोड हुए थे।
मध्य रेलवे ने मालगाड़ियों की औसत रफ्तार बढ़ाने में भी सफलता हासिल की है जिससे माल का तेजी से परिवहन संभव हुआ। समग्र स्तर पर मध्य रेलवेकी औसत गति अगस्त 2024 में 13.39 किमी प्रति घंटा थी जो अगस्त 2025 में बढ़कर 13.99 किमी प्रति घंटा हो गई.। यानी लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि रही। मंडल के अनुसार मुंबई मंडल में गति 6.07 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 6.24 किमी प्रति घंटा और भुसावल मंडल में गति 18.2 से बढ़कर 19.7 किमी प्रति घंटा हुई है। वहीं सोलापुर में 14.4 से बढ़कर 15.5 किमी प्रति घंटा तथा नागपुर मंडल में 14.9 से बढ़कर 15.8 किमी प्रति घंटा हो चुकी है।
Cr ranks second in the country loading 5 61 million tonnes of goods in a month