
कॉकरोच से छुटकारा पाने के आसान उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Home Remedies: स्वस्थ रहने के लिए सही खान-पान के साथ-साथ घर की साफ-सफाई भी बहुत ही जरूरी है। घर की सफाई का मतलब सिर्फ धूल हटाना नहीं होता, बल्कि अनचाहे मेहमानों से छुटकारा पाना होता है। जो अंधेरे और कोनों में छिपकर हमारे किचन से लेकर घर में घूमते रहते हैं।
हम बात कर रहे हैं घर में घूमने वाले कॉकरोच की, ये न केवल गंदगी फैलाते हैं, बल्कि बीमारियों का कारण भी बनते हैं। अगर आप इन्हें हटाने का आसान तरीका जानना चाहते हैं, तो आपके लिए एक उपाय है। जिसे इस्तेमाल करके आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते है कॉकरोच से छुटकारा पाने के आसान उपाय
कॉकरोच से छुटकारा पाने के आसान उपाय जानिए
तेजपत्ता
कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए तेजपत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कुछ तेजपत्ते लेकर इन्हें पानी में भिगो लें। इसके बाद इस पानी का कॉकरोच के ऊपर छिड़काव कर दें। फिर आप देखेंगे की कॉकरोच कैसे आपका घर छोड़कर भागने लगेंगे।
बेकिंग सोडा
किचन में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा भी कॉकरोच भगाने में काफी मददगार है। सबसे पहले बेकिंग सोडा को शक्कर के साथ घोल लें. फिर जहां कॉकरोच पनपते हैं, उस जगह पर उसे डाल दें। इससे कॉकरोच भाग जाएंगे। क्योंकि यह मिश्रण कॉकरोच के लिए जहर के समान है।
नींबू और सोडा
नींबू और बेकिंग सोडा कॉकरोच को मारने का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है। इसके लिए आप पानी में नींबू और बेकिंग सोडा मिलाकर कॉकरोच पर छिड़क दें. नींबू और सोडे का पानी लगते ही कॉकरोच को शरीर में जलन महसूस होने लगेगी, और वह बचने के लिए घर छोड़कर भागते नजर आएंगे।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
विनेगर और गर्म पानी का इस्तेमाल
खाने को चटपटा बनाने वाला विनेगर कॉकरोच का सफाया भी कर सकता है. अगर आपके घर में हद से ज्यादा कॉकरोच हो गए हैं तो आप अपने किचन की सिंक और बाथरूम की नाली में विनेगर डालकर कॉकरोच को घर में आने से रोक सकते हैं. इसके लिए गर्म पानी में विनेगर को मिलाएं. आपको गर्म पानी का एक चौथाई विनेगर लेना है. इसके बाद इन पानी को नाली में और सिंक में डाल दें. पानी डालते ही कॉकरोच का शरीर जलने लगेगा और वह घर से भाग जाएंगे.






