शिक्षक के 5 अनमोल सबक (सौ. सोशल मीडिया)
Teachers Day 2025: हमारे जीवन में शिक्षक का एक अलग स्थान होता है। बचपन में शिक्षक हमारे माता-पिता होते है तो वहीं पर स्कूल के समय हमारी कक्षा के शिक्षक। शिक्षक हमें केवल किताबों का ज्ञान नहीं दिलाते है बल्कि वह जीवनके भी वह सबक देते है जो हमारे जीवन का हिस्सा है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह दिन सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन होता है जिसे हर कोई किसी ना किसी रूप में मनाते है। शिक्षकों के लिए छात्र विशेष कार्यक्रम आयोजित करते है तो वहीं पर भाषण देकर विशेष महसूस कराते है। शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते है तो जीवन के सभी सबक हमें सिखाते है। चलिए जानते हैं…
जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर मुश्किल आएं तो शिक्षक के बताएं सबक काम आते है। यह सबक हमें हारने नहीं देते है और कामयाबी की ओर प्रशस्त करते है। ऐसे ही कुछ सबक है जो शिक्षकों के द्वारा बताएं गए है चलिए जानते है इसके बारे में…
1. अनुशासन का महत्व
शिक्षक हमारे सच्चे मार्गदर्शक और साथी होते है। यह हमें स्कूल में अनुशासन का पाठ पढ़ाते है जिसमें समय पर स्कूल पहुंचना, होमवर्क पूरा करना और नियमों का पालन करना। स्कूल में शिक्षक हमें बुरी आदतों से दूर रखकर अच्छी आदतें सिखाते है। यह अनुशासन हमें भविष्य में नौकरी और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है। अनुशासन अगर बचपन से सीखा जाए तो जीवन भर साथ रहता है।
2. सबकी इज्जत करना
शिक्षक हमें सभी का सम्मान और इज्जत देने का सबक देते है। यहां पर स्कूल में विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए बच्चों के बीच रहकर शिक्षक हमें यह सिखाते हैं कि हर इंसान का सम्मान करना चाहिए। यहां पर शिक्षक, बच्चों में यह ज्ञान कराते है कि, कोई छोटा या बड़ा नहीं है और ना ही अमीर या गरीब। सभी के प्रति सम्मान व्यक्त करना हर बच्चों को सीखना चाहिए।सम्मान की भावना समाज में इंसानियत और सौहार्द को बढ़ाती है।
3- कभी हार मानना नहीं
जीवन में किसी भी मोड़ पर कैसी भी कठिनाई क्यों ना आएं शिक्षक हमें बेहतर और मजबूत बनाने के लिए हमेशा प्रेरित करते है। शिक्षक हमें सिखाते है कि, सफल होने के लिए असफलता के घूंट पीना जरूरी है। असफल होने के बाद ही सफल होने के मार्ग खुलते है।यह सीख हमें जीवन की कठिनाइयों से जूझने और हर चुनौती का सामना करने का हौसला देती है।
4. निरंतर सीखते रहने की आदत
शिक्षक हमें सबक देते है कि, छात्र जीवन में रहकर हमेशा सीखते रहना चाहिए। किसी भी विधा या विषय को जानने की जिज्ञासा हर छात्र के मन में होनी चाहिए। किताबों में छिपा ज्ञान हमें वास्तविक जीवन में भी अपनाना चाहिए। डिग्री तक छात्र खुद को सीमित ना रखें उन्हें, नई सीख और स्किल को भी विकसित करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अपने टीचर्स के लिए करना चाहते है आप खास, इन बेहतरीन आईडियाज की मदद से करें सेलिब्रेशन
5. ईमानदारी की अहमियत
आप अपने किरदार के साथ हमेशा ईमानदार रहें। शिक्षक, बच्चों को बचपन से ही हमें सिखाते हैं कि नकल या झूठ से बचना चाहिए। झूठ और ईमानदारी से दूर रहकर शिक्षक ईमानदारी का पाठ पढ़ाते है। यह आदत हमारे चरित्र का निर्माण करती है और जीवनभर सही निर्णय लेने में मदद करती है।