
स्टाइलिंग टिप्स (सौ. इंस्टाग्राम)
Styling Tips to Hide Belly Fat: फिट और स्लिम दिखना हर किसी की चाहत होती है लेकिन पेट के पास जमा जिद्दी चर्बी अक्सर आपके पसंदीदा आउटफिट का लुक बिगाड़ देती है। अगर आप भी बेली फैट को लेकर परेशान हैं तो अब चिंता छोड़िए। ये 5 जादुई ड्रेसिंग हैक्स आपको पल भर में परफेक्ट शेप देंगे।
आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल और घंटों बैठकर काम करने की वजह से बेली फैट यानी पेट का बढ़ना एक आम समस्या बन गई है। कई बार एक्सरसाइज और डाइट के बावजूद पेट की चर्बी कम होने में समय लेती है। ऐसे में फैशन स्टाइलिस्ट का मानना है कि सही तरह के कपड़ों का चुनाव न सिर्फ आपके मोटापे को छुपा सकता है बल्कि आपको आत्मविश्वास से भरपूर और स्टाइलिश भी दिखा सकता है।
अगर आप जींस या पैंट पहनती हैं तो हमेशा हाई-वेस्ट का चुनाव करें। यह आपके पेट के निचले हिस्से को दबाकर एक स्मूथ शेप देता है। लो-वेस्ट जींस पहनने की गलती न करें क्योंकि इससे बेली फैट बाहर की ओर लटकता हुआ दिखाई देता है।

श्रम या जैकेट के साथ लेयरिंग करना बेली फैट छुपाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। एक लंबी श्रग, ब्लेजर या ओपन डेनिम जैकेट पहनने से शरीर पर वर्टिकल लाइन्स बनती हैं जिससे आपका शरीर पतला और लंबा नजर आता है।
यह भी पढ़ें:- बेकार समझकर फेंक रहे हैं पुराना स्वेटर? ये स्मार्ट देसी जुगाड़ जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
मोटापा छुपाने के लिए बहुत ज्यादा चिपके हुए फैब्रिक जैसे साटन या लाइक्रा से बचें। इसके बजाय कॉटन, शिफॉन या जॉर्जेट जैसे फ्लोई फैब्रिक चुनें। साथ ही बड़े प्रिंट्स के बजाय छोटे प्रिंट्स या वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े पहनें ये आपको स्लिम दिखाने में मदद करते हैं।
यह एक पुराना लेकिन सबसे असरदार तरीका है। ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क वाइन या बॉटल ग्रीन जैसे गहरे रंग प्रकाश को सोख लेते हैं और शरीर के कर्व्स को कम दिखाते हैं। मोनोक्रोम लुक (एक ही रंग के ऊपर-नीचे कपड़े) पहनने से भी आप फिट दिखती हैं।
अगर आपका पेट ज्यादा निकला हुआ है तो टाइट टी-शर्ट के बजाय ए-लाइन कुर्तियां या पेपलम टॉप पहनें। पेपलम टॉप कमर के पास से थोड़ा फूला हुआ होता है जो पेट की चर्बी को पूरी तरह ढक लेता है और कमर को पतला दिखाने का भ्रम पैदा करता है।
स्टाइलिंग का मतलब सिर्फ नए कपड़े पहनना नहीं बल्कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार सही चुनाव करना है। इन टिप्स को अपनाकर आप बिना किसी हिचकिचाहट के किसी भी पार्टी या इवेंट में अपना जलवा बिखेर सकती हैं।






