
जानिए गुड़ की खीर बनाने की रेसिपी ( सौ.सोशल मीडिया)
Gud ki Kheer Recipe in Hindi: आज नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई है। इस छठ पूजा के दौरान महिलाएं 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती है वहीं पर व्रत के नियमों का पालन करती है। छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजन होता है, जिसमें व्रती पूरे दिन उपवास करती है और शाम को छठी मैया की पूजा करके उपवास खोलती है। खरना के प्रसाद के रूप में गुड़ की खीर बनाई जाती है। गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद इस दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
इस प्रसाद को साफ-सफाई और आस्था के साथ सच्चे मन से बनाया जाता है। खरना के लिए अगर आप गुड़ की खीर बनाने जा रही है तो इसके लिए आज हम आपको आसान रेसिपी के बारे में जानकारी दे रहे जो काम आएगी।
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें– ठंड के दिनों में क्यों बनाएं गुड़ की खीर? जानें रेसिपी






