
स्किन केयर के लिए हल्दी वाला पानी (सौ. फ्रीपिक)
Winter Skincare Tips: सर्दियों का मौसम हो या गर्मियों का हर कोई चमकती और स्वस्थ त्वचा की चाहत रखता है। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स कई बार फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में आयुर्वेद का एक प्राचीन नुस्खा हल्दी का पानी इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है।
खूबसूरती और सेहत का राज अक्सर हमारी रसोई के मसालों में छिपा होता है। आयुर्वेद में गोल्डन स्पाइस कही जाने वाली हल्दी का पानी एक ऐसा जादुई ड्रिंक है जो चेहरे से कील-मुंहासे गायब कर उसे बेदाग और चमकदार बना सकता है।
हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक मुख्य तत्व पाया जाता है जो एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। सुबह खाली पेट हल्दी वाला गुनगुना पानी पीने से रक्त साफ होता है। जब खून साफ होता है तो उसका सीधा असर चेहरे पर दिखाई देता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं और नेचुरल ग्लो आता है।
हेल्थ के लिए भी है सुपर ड्रिंक सिर्फ सुंदरता ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें:- प्रेगनेंसी की थकान और कब्ज से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें यह एक फल
इम्यूनिटी बूस्टर: यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे आप बार-बार बीमार नहीं पड़ते।
वजन घटाने में मददगार: यह पाचन तंत्र को सुधारता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जिससे एक्स्ट्रा फैट बर्न करने में मदद मिलती है।
जोड़ों के दर्द में राहत: इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों की सूजन और दर्द को कम करने में सहायक होते हैं।
डिटॉक्स ड्रिंक: यह लिवर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है।
इसे बनाना बेहद आसान है। एक गिलास गुनगुने पानी में चुटकी भर ऑर्गेनिक हल्दी मिलाएं। अगर आप चाहें तो स्वाद और बेहतर परिणाम के लिए इसमें आधा नींबू और एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म न हो।
हालांकि हल्दी का पानी बेहद फायदेमंद है लेकिन ध्यान रहे कि इसकी मात्रा बहुत अधिक न हो। चुटकी भर हल्दी ही काफी है। यदि आपको कोई गंभीर बीमारी या एलर्जी है तो इसे शुरू करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।






