
ग्लोइंग स्किन महिला (सौ. फ्रीपिक)
Night Skincare Routine: खूबसूरत और चमकदार त्वचा के लिए बाजार में सीरम की भरमार है। लेकिन रात को चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सोना स्किनकेयर का सबसे पुराना और असरदार देसी नुस्खा है। रात भर आपकी स्किन रिपेयर मोड में होती है और ऐसे में एलोवेरा एक जादुई हीलर की तरह काम करता है।
प्रकृति का वरदान एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई प्रचुर मात्रा में होते हैं। यह न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसों और सनबर्न को ठीक करने में भी मदद करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसमें कोई हानिकारक पैराबेन या सिंथेटिक खुशबू नहीं होती जो अक्सर महंगे सीरम में पाई जाती है।
यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है या आप रोजाना के ग्लो के लिए कुछ सुरक्षित ढूंढ रहे हैं तो एलोवेरा जेल सबसे अच्छा विकल्प है। यह सीरम की तुलना में बेहद सस्ता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। कई लोग सीरम की जगह रात को ताजा एलोवेरा जेल लगाकर सोते हैं और सुबह उन्हें ग्लास स्किन जैसा निखार मिलता है।
यह भी पढ़ें:- मन की उलझनें कैसे कमजोर करती हैं शरीर? आयुर्वेद से जानिए हीलिंग करने का सही तरीका
अगर दिनभर धूप में रहने से चेहरा झुलस गया है या आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो एलोवेरा की ठंडी तासीर स्किन को शांत करती है और डार्क सर्कल्स को धीरे-धीरे खत्म करती है।
इसमें मौजूद विटामिन C और E कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते हैं। रात में इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की महीन रेखाएं और झुर्रियां कम होती हैं जिससे स्किन टाइट और जवान दिखती है।
यह पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। रात भर लगा रहने से यह मुहांसों की सूजन और लाली को कम करता है और धीरे-धीरे दाग-धब्बों को हल्का कर देता है।
सबसे पहले चेहरे को पानी से साफ कर लें और फिर एलोवेरा जेल में दो बूंद विटामिन ई ऑयल या गुलाब जल मिलाकर लगाएं। अब हल्के हाथों से दो मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह पानी से चेहरे को साफ कर लें।
अगर आप केमिकल फ्री लाइफस्टाइल चाहते हैं और बजट में रहकर स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल से बेहतर कुछ नहीं। हालांकि गंभीर स्किन प्रॉब्लम्स के लिए डॉक्टर की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। फैसला आपकी त्वचा की जरूरत पर निर्भर करता है।






