
स्किन केयर हल्दी और एलोवेरा जेल (सौ. फ्रीपिक)
Skincare Tips: हर महिला चाहती है कि उसके चेहरे की चमक कम न हो और दाग धब्बे दूर रहें। लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण और व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। कई बार हम महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर पर इसके लिए हजारों रुपए भी खर्च करते हैं। ऐसे में आयुर्वेद के प्रभावी और आसान उपाय याद आते हैं जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए निखार वापस लौटाने में मदद करते हैं।
अगर आप भी दाग धब्बों से परेशान हैं तो हल्दी और एलोवेरा का नुस्खा अपना सकते हैं जो आपके स्किन को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सही तरीके से करना जरूरी है।
चेहरे पर एलोवेरा जेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे कुछ समय तक रहने दें फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। इस तरह फेस पैक लगाने से दाग धब्बे कम होते हैं। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो या तीन बार कर सकती हैं। जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है और त्वचा में निखार आता है। खास बात है कि यह स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती है।
यह भी पढ़ें:- Dandruff Home Remedies: सर्दियों में डैंड्रफ बन गया है सिरदर्द? आज ही आजमाएं ये असरदार घरेलू उपाय
एलोवेरा और हल्दी चेहरे की स्किन की देखभाल का एक प्रभावी नुस्खा है। इन दोनों को मिलाकर फेस पैक लगाने से आपकी स्किन महंगे ब्यूटी पार्लर ट्रीटमेंट को भी पीछे छोड़ देगी। एलोवेरा और हल्दी का मिश्रण त्वचा को गहराई से पोषण देता है दाग-धब्बों को कम करता है और प्राकृतिक चमक लाता है।

एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई और एंटीऑक्सीटेंड गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करती है। इसके साथ ही यह जलन और सूजन को भी कम करती है। इसके अलावा हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो मुहांसों की समस्या को कम करता है। इससे स्किन पर झुर्रियां नहीं आती हैं और स्किन प्राकृतिक तरीके से ग्लो करती है।
यह फेस पैक स्किन को डिटॉक्सिफाई करता है। डेड स्किन हटाने, पोर्स साफ करने और प्राकृतिक निखार के लिए यह काफी कारगर उपाय है। यह सनबर्न, डार्क स्पॉट्स, हाइपरपिगमेंटेशन और बढ़ती उम्र की बड़ी परेशानी जैसे झुर्रियों को भी कम करने में मदद करता है।
ताजा एलोवेरा जेल: 2 बड़े चम्मच
हल्दी पाउडर: आधा छोटा चम्मच
इस तरह हल्दी और एलोवेरा का इस्तेमाल करने से चेहरे की चमक वापस आती है और दाग धब्बों की समस्या भी कम की जा सकती है। हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल जरूर करें। अगर आपको स्किन संबंधित कोई समस्या है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।






