हनुमान जयंती पर घूमने जाएं (डिजाइन फोटो)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, हर साल की तरह चैत्र माह (Chaitra Month) में आने वाली हनुमान जयंती 2024 (Hanuman Jayanti 2024) इस बार 23 अप्रैल यानि मंगलवार को मनाई जाने वाली है। इस दिन को भगवान हनुमान जी (Lord Hanuman) के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। अगर आप भी जन्मोत्स्व को खुशी के साथ सेलिब्रेट करने की सोच रहे है तो आप राजधानी दिल्ली के 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा देखने जरूर जाएं। इसकी खासियत यह है कि, दिल्ली बेस्ड मूवी में इस प्रतिमा की झलक दिखाई जाती है।
दिल्ली में कहां स्थित है प्रतिमा
सबसे प्राचीन और पॉपुलर हनुमान जी की ये प्रतिमा राजधानी दिल्ली के करोल बाग में स्थित है जिसे यहां पर संकट मोचन हनुमान धाम के रूप में जाना जाता है। यह प्रतिमा देश ही नहीं दुनिया में भी काफी पॉपुलर है। इस प्रतिमा में हनुमानजी को राम लक्ष्मण और देवी सीता का दर्शन देते हुए उनकी छाती को फाड़कर दिखाया गया है। इस प्रतिमा को स्थापित करने और मंदिर का निर्माण 1994 में शुरू हुआ जो बनकर 13 साल में तैयार हुआ। कहा जाता है इस जगह पर पहले एक छोटी हनुमान जी की मूर्ति और भगवान शिव की प्रतिमा विराजित थी लेकिन ऐसा हुआ कि, श्री महंत नाग बाबा सेवागीर दी महाराज वहां तपस्या कर रहे थे उस दौरान सपने में हनुमान जी प्रकट हुए और उन्होंने सपने में जाकर इच्छा जताई कि, एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करें इसके बाद ही मंदिर का निर्माण शुरु हुआ।
देखें मंदिर की झलक (Social Media)
क्या है इस प्रतिमा की खासियत
इस मंदिर की बात की जाए तो, हनुमान जी के खास दिनों मंगलवार और शनिवार को यहां पर विशाल आरती होती है प्रसादी भी होती है। बात करें तो, आरती के बीच हनुमान जी के बाएं हाथ जो उनकी छाती पर रखे होते हैं और पीछे मुड़ जाते है। इसे शाम की आरती के दौरान मूर्ति के हाथ छाती को खोल देते है। इसमें भगवान राम और देवी सीता का दर्शन देखने के लिए मिलता है। इस प्रतिमा को आपने फिल्मों में भी देखा होगा यह विक्की डोनर, बैंड बाजा बारात में नजर आती है। हनुमान जयंती के दिन झांडेवालान हनुमान मंदिर दिल्ली का सबसे व्यस्त मंदिर होता है। जहां पर भक्त पूजा-अर्चना करते है।
कैसे पहुंचे मंदिर
108 फीट का हनुमान मंदिर करोल बाग मेट्रो स्टेशन और झांडेवाला मेट्रो स्टेशन के बीच में पड़ता है. मंदिर तक पहुंचने के लिए आप इन दो मेट्रो स्टेशनों में से किसी पर उतर सकते हैं. इस रास्ते के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो लेना होगा। अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं तो आपको झांडेवालान बस स्टॉप पर उतरना होगा. यहां से आप निजी टैक्सी या ऑटो लेकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।