मुकेश ऋषि (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 90 के दशक के कुछ ऐसे कलाकार हैं। जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने अभिनय और किरदारों से खुद को साबित किया। इनमें से जाने-माने अभिनेता मुकेश ऋषि का नाम भी शामिल हैं।
दरअसल, मुकेश के निभाए किरदार आज भी लोग के जहन में हैं लेकिन बॉलीवुड में वह लंबे समय से गायब हैं। हालांकि, मुकेश ऋषि के आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो चलिए इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ खास जानते हैं…
मुकेश ऋषि का जन्म 19 अप्रैल 1956 को जम्मू में हुआ था। उनका शुरू से ही क्रिकेट में बहुत इंट्रेस्ट था। इसके बाद चंडीगढ़ के सरकारी कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। ग्रैजुएशन करने के बाद मुकेश अपने परिवार का काम संभालने के लिए मुंबई चले गए। हालांकि वहां मुकेश का बिल्कुल भी दिल नहीं लगा। इसके बाद वह फिजी चले गए और वहां एक भारतीय मूल के परिवार के डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करने लगे।
इसके साथ ही मुकेश ऋषि की मुलाकात केशनी से हुई जिनसे बाद में उनकी शादी भी हो गई। फिजी में ही मुकेश ने अपनी फिजिक और बॉडी को देखते हुए मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। फिर मुकेश फिजी से न्यूजीलैंड चले गए। यहां एक मॉडलिंग एजेंसी ने उन्हें हायर कर लिया और वह प्रफेशनल मॉडलिंग करने लगे।
अगर उनके करियर की बात करें, तो उन्होंने विलेन के तौर पर पहली सफल फिल्में की थी। इस फिल्म के बाद 90 के दशक में ही ‘सरफरोश’, ‘सूर्यवंशम’, ‘लोफर’, ‘इंडियन’, ‘गुंडा’, ‘कोई मिल गया’, ‘दम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त विलेन का किरदार निभाया। हालांकि, उन्होंने ना सिर्फ हिंदी फिल्में बल्कि तमिल, तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी अदाकारी की।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं संजय खान ने मुकेश ऋषि को अपने सुपरहिट सीरियल ‘टीपू सुल्तान’ में खूंखार विलेन का रोल ऑफर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय को मुकेश की कद-काठी पसंद आ गई थी जो उस रोल के लिए परफेक्ट थी। इसके बाद उन्हें प्रियदर्शन की फिल्म गर्दिश मिली जिसमें वो मेन विलेन बने और छा गए।
आपको बता दें, 2000’s की शुरुआत तक मुकेश ऋषि को फिल्में मिल रही थीं और सब कुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन अचानक मुकेश के साउथ फिल्मों की तरफ रुख करने की वजह कुछ और ही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरे-धीरे मुकेश ऋषि को फिल्में मिलनी बंद हो गईं और उन्हें पता चला कि कुछ लोग हैं जो फिल्मों से उनका रोल काट रहे हैं।