सत्यनारायण नुवाल (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Hurun India Family Business List: हुरुन इंडिया की सबसे मूल्यवान फैमिली बिजनेस लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने दम पर बड़ा कारोबार खड़ा किया है। अब उनकी अगली पीढ़ी भी कारोबार में मदद कर रही है। इस लिस्ट में दवा और हेल्थकेयर, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ज्वेलरी और रियल एस्टेट, डिफेंस सेक्टर शामिल हैं।
डिफेंस सेक्टर के दिग्गज सत्यनारायण नुवाल को भी शामिल किया गया है। परिवार का बिजनेस मूल्य 1.6 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। इस लिस्ट में अडाणी परिवार सबसे ऊपर है। गौतम अडाणी इस परिवार को चलाते हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स जैसी कंपनियों के साथ उनकी कुल संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपये है, इसलिए यह भारत का सबसे मूल्यवान पहला पीढ़ी का व्यवसाय है।
ये परिवार पहली बार बिजनेस में आया और इतना बड़ा बन गया। इस लिस्ट में अंबानी का नाम शामिल नहीं है क्योंकि मुकेश अंबानी का कारोबार पहली पीढ़ी का कारोबार नहीं है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूनावाला परिवार है। सायरस पूनावाला इस परिवार के मुखिया हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया उनकी कंपनी है। इसकी वैल्यू 2.3 लाख करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर मुरली के. दिवि का परिवार है। उनकी कंपनी का नाम दिवि’स लेबोरेटरीज है। यह एक दवा कंपनी है और इसकी वैल्यू 1.8 लाख करोड़ रुपये है। सत्यनारायण नुवाल परिवार (सोलर इंडस्ट्रीज) की वैल्यू 1.6 लाख करोड़ रुपये है। रेड्डी परिवार (अपोलो हॉस्पिटल्स) की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये है। ग्रांधी राव परिवार (जीएमआर) की वैल्यू 98,300 करोड़ रुपये है।
अभी ये परिवार पूरी तरह से मल्टी-जेनरेशनल नहीं बने हैं लेकिन ये भारतीय बिजनेस की दुनिया में सबसे आगे हैं। जल्द ही इनकी अगली पीढ़ी भी कारोबार को संभालेगी। अभी से ही उनके बच्चे बिजनेस को बढ़ाने और चलाने में मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – रूस से तेल खरीदने का नहीं हो रहा आम जनता की जेब पर असर, ट्रंप की धमकी के बाद भी नहीं थम रही खरीदी
‘मेडिसिटी’ एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य परियोजना है और इसका मुख्य उद्देश्य नागपुर को देश का एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र बनाना है जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि न केवल विदर्भ बल्कि पूरे महाराष्ट्र और पड़ोसी राज्यों के मरीजों को सर्वोत्तम उपचार मिल सके। इस मेडिसिटी में विभिन्न सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, अनुसंधान केंद्र, चिकित्सा शिक्षा संस्थान और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल होंगी।
मेडिसिटी के निर्माण के लिए मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है और टेमासेक को इसका नेतृत्व करना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के एरोली में कही। मुंबई में कैपिटलैंड डेटा सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री फडणवीस और सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री गन किम योंग की उपस्थिति में हुआ। वे इस अवसर पर बोल रहे थे।