2 ड्रग पैडलर गिरफ्तार (डिजाइन फोटो)
Tajbagh Police Investigation: नागपुर शहर पुलिस के ‘ऑपरेशन थंडर’ के तहत नंदनवन क्षेत्र में एनडीपीएस टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू उर्फ रवीराज रघुवीर बघेल (28) और शुभम शेखर बगड़े (26) के रूप में हुई। दोनों बड़ा ताजबाग निवासी हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों के खिलाफ पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और ये लंबे समय से एमडी ड्रग की सप्लाई चेन से जुड़े थे। कार्रवाई के बाद एक तीसरा आरोपी कामठी निवासी वसीम शेख फरार है। पुलिस ने रविराज और शुभम के पास से 57 ग्राम एमडी और 2.50 लाख रुपये नकद समेत 9 लाख का माल जब्त किया। यह कार्रवाई ताजुद्दीन पांडे क्षेत्र, शिवंकर नगर झोपड़पट्टी इलाके में देर रात 2।30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग एमडी ड्रग की अवैध तस्करी में लिप्त हैं। इस पर एनडीपीएस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास एक कार, एक मोपेड वाहन, मोबाइल फोन, ₹2,55,000 नकद और 57 ग्राम एमडी ड्रग पाउडर मिला। जब्त माल की कुल कीमत लगभग ₹9 लाख बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – Pench Tiger Reserve: मोगरकसा सफारी का गेट बंद, पर्यटक परेशान, नहीं देख पाएंगे काला पैंथर!
पूछताछ में दोनों ने अपने तीसरे साथी वसीम का नाम बताया तो उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसे और भी ठिकानों पर दबिश दी जाएगी। नागपुर पुलिस आयुक्तालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि शहर को ‘ड्रग फ्री’ बनाने के लक्ष्य को जल्द हासिल किया जा सके।