लालू के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने बोला हमला
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के फोटो फ्रेम का अपमान करने के लिए लालू यादव को घेरा। पीएम मोदी ने सीवान में गले में नीले रंग का गमछा डालकर संबोधित करते हुए सभा में कहा कि यह लोग कदम-कदम पर बाबा साहेब का अपमान करते हैं। इस मसले पर लालू से माफी मांगने की मांग पर पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़े तथा अति पिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम कहते हैं सबका साथ, सबका विकास। लेकिन लालटेन और पंजे वाले केवल परिवार का साथ, परिवार का विकास कहते हैं। उन्होंने कहा कि इनकी राजनीति का कुल जमा निचोड़ यही है, अपने-अपने परिवारों के हित के लिए यह देश के, बिहार के करोड़ों परिवारों का अहित करने से भी नहीं चूकते। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर भी इस तरह की राजनीति के बिल्कुल खिलाफ थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अभी पूरे देश ने देखा है कि राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ किस तरह का व्यवहार किया है। बिहार में पोस्टर लगे हैं कि बाबा साहेब के अपमान पर माफी मांगो। लेकिन मैं जानता हूं, यह लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े को लेकर कोई सम्मान नहीं है।
दिल्ली से पुणे जा रहे प्लेन से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे यात्री, जांच जारी
आरजेडी तथा कांग्रेस बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर को पैरों में रखती है, वहीं मोदी बाबा साहेब आंबेडकर को अपने दिल में रखता है। पीएम ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करके यह लोग खुद को बाबा साहेब से भी बड़ा दिखाना चाहते हैं। बिहार के लोग बाबा साहेब का यह अपमान कभी नहीं भूलेंगे।