
Dhurandhar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Dhurandhar To Release in Gulf: अभिनेता रणवीर सिंह स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ पर यूएई, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों में लगे बैन के खिलाफ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने आवाज़ बुलंद की है। इस एकतरफा कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन बताते हुए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इन देशों में लगे बैन को हटाने की अपील की है।
फिल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी यह चिट्ठी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें इन देशों में फिल्म पर लगाए गए बैन को हटाने के लिए भारत सरकार से दखल देने की मांग की गई है।
प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अपनी चिट्ठी में इस बात पर ज़ोर दिया कि फिल्म ‘धुरंधर’ को भारत के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही रिलीज किया गया और यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई है। एसोसिएशन ने कहा कि खाड़ी देशों का यह कदम अस्वीकार्य है।
पत्र में स्पष्ट लिखा है, “ये देश भारत के मित्र राष्ट्र हैं और हम उनके साथ कई क्षेत्रों में नियमित व्यापार करते हैं। इसलिए विनम्र अनुरोध है कि भारत सरकार इन देशों के संबंधित अधिकारियों से इस मामले को उठाए और अभिव्यक्ति की आज़ादी का सम्मान सुनिश्चित करते हुए बैन हटवाने की कोशिश करे।”
ये भी पढ़ें- ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट जारी, अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की जोड़ी 14 साल बाद करेगी धमाका
चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी से ‘भारतीय सिनेमा की आज़ादी का समर्थन’ करने की अपील की गई है। आईएमपीपीए अध्यक्ष अभय सिन्हा के हस्ताक्षर वाली इस चिट्ठी में संघ ने इस मामले को राष्ट्रीय महत्व का मामला बताते हुए शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है, ताकि भारतीय फिल्मों को वैश्विक मंच पर निर्बाध रूप से प्रदर्शित किया जा सके। बैन के कारण फिल्म को खाड़ी देशों से होने वाले बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है।
‘धुरंधर‘ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म भारत में जबरदस्त सफलता प्राप्त कर रही है और इसे लद्दाख में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फिल्म की स्टारकास्ट में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दर्शकों को एक दमदार और देशभक्ति से भरी कहानी प्रदान कर रही है।






