
क्योंकि सास भी कभी बहू थी (सोर्स-सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अब तक दिखाया गया कि शांति निकेतन बिकने के कगार पर है। रणविजय ने चालाकी से अधिकतर शेयर अपने नाम कर लिए हैं और मिहिर हालात संभालने में पूरी तरह असहाय नजर आ रहा है। बच्चों की चिंता, घर के टूटने का डर और परिवार की बिखरती उम्मीदों के बीच ऋतिक का इमोशनल रूप से टूट जाना तुलसी के दिल को छू जाता है। ऋतिक अस्पताल से लौटते ही तुलसी से मिलने पहुंचता है और उसकी आंखों में अपने घर को बचाने की गुहार दिखाई देती है।
गायत्री भी तुलसी को समझाती है कि अगर वह आगे नहीं आईं, तो शांति निकेतन हमेशा के लिए हाथ से निकल जाएगा। हालांकि तुलसी के लिए यह फैसला आसान नहीं है। उसकी अंतरात्मा उसे बार-बार याद दिलाती है कि कैसे मिहिर ने कभी नॉयना को चुनकर उसका दिल तोड़ा था। पुराने जख्म, टूटा भरोसा और अपमान की यादें उसे रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन बच्चों और परिवार की खातिर तुलसी आखिरकार शांति निकेतन लौटने का फैसला कर लेती है। वह साफ शब्दों में कह देती है कि उसकी यह वापसी सिर्फ अपने बच्चों और घर को बचाने के लिए है, न कि किसी रिश्ते को दोबारा जोड़ने के लिए।
इधर, मिहिर तुलसी को लेने खुद पहुंचता है। तुलसी उसे आंख दिखाते हुए साफ कर देती है कि वह अब पहले जैसी नहीं रही। वहीं, जैसे ही नॉयना को तुलसी की वापसी की खबर मिलती है, उसके तन-बदन में आग लग जाती है। नॉयना को डर सताने लगता है कि तुलसी के आते ही मिहिर उससे दूर हो सकता है और उसके बनाए सारे प्लान मिट्टी में मिल जाएंगे। वह तुलसी से मिलने पहुंचती है और उसे यह जताने की कोशिश करती है कि मिहिर अब उसके ज्यादा करीब है।
जल्द ही तुलसी और मिहिर सालों बाद शांति निकेतन में कदम रखते हैं, जहां परिवार उनका भव्य स्वागत करता है। यहां तक कि परी भी इस बार तुलसी पर प्यार लुटाती नजर आएगी। आने वाले एपिसोड्स में तुलसी की मौजूदगी से घर की किस्मत बदलेगी और मिहिर की जान भी बचती दिखाई देगी। साथ ही, एक शादी में तुलसी और मिहिर को पति-पत्नी की तरह साथ देखकर नॉयना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। साफ है कि तुलसी की वापसी से शो में हाईवोल्टेज ड्रामा और भी तेज होने वाला है।






