दिल्ली से दिल्ली जा रहे प्लेन से हवा में टकराया पक्षी (File Photo)
पुणे: एयर इंडिया के विमान को एक बार फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली से पुणे के जा रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को एक पक्षी से टकरा गया। इसके बाद एयरलाइन को इसकी वापसी की यात्रा को रद्द करना पड़ा। एयरलाइंस ने एक बयान में बताया विमान पुणे में सुरक्षित उतर गया। इसके बाद ही पक्षी के टकराने की बात पता चली। एयर इंडिया ने कहा कि विमान को खड़ा कर दिया गया है तथा इंजीनियरिंग टीम विस्तृत जांच कर रही है।
एयरलाइंस ने बयान में बताया कि 20 जून को पुणे से दिल्ली की उड़ान संख्या एआई2470 को पक्षी के टकराने की वजह से रद्द कर दिया गया है। आने वाली उड़ान के पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद पक्षी के टकराने का पता चला। कंपनी ने आगे कहा कि वो यात्रियों को ठहराने की सुविधा प्रदान करने सहित सभी व्यवस्था कर रही है। एयर इंडिया ने कहा कि रद्दीकरण या पुनर्निर्धारण पर यात्रियों को राशि वापस करने की भी पेशकश की जा रही है, वहीं यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया ने बताया कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें कम की जाएंगी। इसके साथ ही इस दौरान तीन विदेशी गंतव्यों पर उड़ानें निलंबित रहेंगी। इन फ्लाइट्स में विभिन्न देशों की उड़ानों के साथ-साथ कुछ डोमेस्टिक विमान भी प्रभावित हुई हैं। इससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी है।
अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक प्लेन क्रैश के बाद व्यवधानों से जूझ रही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि इसका उद्देश्य कार्यक्रम में स्थिरता बहाल करना तथा यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।