जंगल में मासूम हिरण की जान बचाता हाथी (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
An elephant saved the life of a deer’s baby: यह सच है कि एक बेहतर इंसान दूसरे बेहतर इंसान की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। पर अभी पिछले दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक हाथी मासूम हिरण के बच्चे को बचाता हुआ नजर आ रहा है। हाथी और हिरण का यह प्यारा वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान गणेश मासूम हिरण की मदद के लिए साक्षात दर्शन दे चुके हैं।
जानवरों में एक-दूसरे की सहायता को लेकर ऐसी भावना, यह वायरल वीडियो इसका एक जीता जागता उदाहरण पेश कर रहा। ऐसे में इंसान अगर यह सोचता है कि दूसरे की मदद करने की भावना सिर्फ इंसानों के अंदर होती है, तो यह सिर्फ उसकी गलतफहमी है।
हाथी के कोमल भावनाओं की अभिव्यक्ति करता यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में बड़ी आसानी से देखा जा सकता है कि पानी में डूबते हिरण के बच्चे को हाथी अपनी सूंड़ की सहायता से बाहर निकाल कर उसे जीवनदान देता है।
इस छोटे से वीडियो से हमें सीख मिलती है कि जीवन अनमोल है और इसकी रक्षा हमारा एकमात्र कत्वर्य। जब आप इस खूबसूरत वीडियो को देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि किस तरह जंगल में रहने वाले जानवर एक साथ रहते हैं और मुसीबत में एक दूसरे की मदद भी करते हैं।
Elephant saving a Gazelle, animal life is amazing.
#viral #crazy #wild #crazyvideos pic.twitter.com/9hYMwKUK9E
— Crazy Fcking Videos (@CrazyFnVideos) July 20, 2025
यह किसी एनिमल जू का वायरल वीडियो है। इस वीडियो में एक हाथी पानी में डूब रहे हिरण के बच्चे की सींग पकड़कर उसे पानी निकालता है। वीडियो में दूसरे हिरण भी नजर आ रहे हैं और पीछे से बच्चों का शोर भी सुनाई दे रहा है। ये सारे बच्चे मासूम हिरण को पानी में डूबता देख चिल्ला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंडिया गेट से ‘डॉगेश भाई’ ने दिया चैलैंज, ‘सुप्रीम’ आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कुत्ता कम्युनिटी!
ऐसे समय में हाथी हिरण के बच्चे के लिए भगवान बन जाता है और उसे बहुत ही आसानी से उसका सींग पकड़कर पानी से निकाल देता है। जंगल में जानवर इसी तरह एक-दूसरे की सहायता कर रहते हैं। वे शिकार तभी करते हैं जब उन्हें बहुत तेज की भूख लगी हो और भूख पर उनका नियंत्रण न बचा हो।