अक्षरा सिंह (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Akshara Singh Instagram Post Viral: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्री अक्षरा सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, बुधवार को अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। खास बात यह रही कि इस तस्वीर के साथ दिया गया कैप्शन बेहद प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाला भी लिखा है।
हालांकि, इस तस्वीर में अक्षरा सिंह सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट कुर्ती में बेहद सिंपल और प्यारी नजर आ रही हैं। उनके आउटफिट में गुलाबी और हरे रंग के फूलों का शानदार डिजाइन दिख रहा है, जो उनके सादगी और स्टाइलिश अंदाज को बखूबी उभार रहा है। माथे पर छोटी सी बिंदी, हल्का मेकअप और झुमकों ने उनकी खूबसूरती को और भी खास बना दिया। चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक साफ नजर आ रही थी, जो उनके व्यक्तित्व की मजबूती को बयां कर रही थी।
लेकिन अक्षरा सिंह के फैंस को सबसे ज्यादा जो प्रभावित किया वो उनका दिल से लिखा हुआ कैप्शन है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “हो अगर गलतफहमियां, तो भी खामोशी से मुस्कुराऊंगी। शिकवे नहीं, बस सब्र से अपने जज्बातों को छुपाऊंगी।साथ न दो तुम अगर, तो भी न डगमगाऊंगी। कांटों की राहों पर चलकर भी, अपने हौसलों को सजाऊंगी। दिल टूटे तो क्या हुआ, सांसों का सफर अब भी बाकी है। जिंदगी की किताब में कुछ नए पन्ने लिखने की झांकी है। हर दर्द को रोशनी में बदलकर खुद को ही अपनाऊंगी।”
ये भी पढ़ें- Gen-Z प्रोटेस्ट के बीच प्राजक्ता कोली ने नेपाल ट्रिप किया कैंसिल, बोलीं- ‘ये एंजॉय करने का समय नहीं’
अक्षरा का यह कैप्शन न केवल उनके जज्बातों को बयान कर रहा था, बल्कि एक प्रेरणादायक संदेश भी दे रहा था कि कठिनाइयों के बावजूद आत्म-विश्वास और हिम्मत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि, उनके इस पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही। एक फैन ने कमेंट किया, “आपकी बातों में बहुत सच्चाई है, दिल छू गया।” दूसरे फैन ने लिखा, “आप हमारे लिए प्रेरणा हैं।”कई लोगों ने हार्ट और फायर इमोजी भेजकर अपना प्यार और समर्थन जाहिर किया। फिलहाल अक्षरा सिंह की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)