सीमा हैदर, फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम वीडियो
नोएडा : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत के लोग भारतीय सेना की गर्व करते हुए खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीमा हैदर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। इंस्टाग्राम पर यूजर आईडी Seema_Sachin10 से शेयर किए गए वीडियो में सीमा हैदर ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत कहा है। इसके साथ ही सीमा हैदर ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना।
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर को लेकर भारत में कई सारे सवाल उठ रहे थे कि सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। पर सीमा हैदर की नागरिकता को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इससे पहले सीमा हैदर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया था। इसके साथ ही सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया था कि पहलगाम हमले के बाद सीमा काफी दुखी हैं और उन्होंने कहा कि इस हमले में निहत्थे पर्यटकों का मारा जाना बेहद दुखद है।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक है और वह 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी। सीमा अपने प्रेमी सचिन मीना से मिलने भारत पाकिस्तान से दौड़ी भारत आई थी। अब दोनों ने शादी कर ली है और वे दोनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रहे हैं।
हाल ही में सीमा ने एक बेटी को भी जन्म दिया है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद जब भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश जाने को कहा गया तो सीमा हैदर का नाम एक बार फिर नेशनल मीडिया में हेडलाइन बन गया और गूगल पर सर्च किया जाने लगा। बहरहाल, सरकार या जिला प्रशासन की ओर से सीमा को पाकिस्तान भेजे जाने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।