कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में केवल पुरुषों को निशाना बनाया गया था। आतंकियों ने महिलाओं के सिंदूर पर वार करके भारत को खुली चुनौती दी थी, जिसका अब आतंकिस्तान को करारा जवाब मिल गया है। भारत ने पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल बरसाकर सफाया कर दिया। इस हमले की पूरी जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय और सेना ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें खासकर दो महिला अधिकारी को शामिल किया गया, जिसके जरिए भारत ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है।
विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी और सेना की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया के साथ जानकारियों को साझा किया। जिसके बाद यह चर्चा चल उठी कि आखिर भारत ने इन दोनों को प्रेस ब्रीफिंग के लिए क्यों चुना? आपके भी जेहन में शायद यही सवाल कौंध रहा हो? अगर हां तो इसका जवाब हम आपको बताते हैं…
दरअसल, पहलगाम पर हमला करके पाकिस्तानी आतंकियों ने सबसे बड़ी गलती कर दी थी। जिसका जवाब अब भारत ने दे दिया है। भारतीय सेना ने वायु सेना के साथ मिलकर ज्वाइंट आपरेशन चलाया और पाकिस्तान में मौजूद सभी आतंकी कैंपों को जड़ से नष्ट कर दिया है। इसी की जानकारी देने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरेशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सामने आई थी।
Delhi: Addressing a Special briefing on #OperationSindoor, Colonel Sophia Qureshi says, “We will brief you on the details of Operation Sindoor, carried out between 1:05 AM and 1:30 AM on the night of May 6-7, 2025, by Indian Armed Forces. For the last three decades, Pakistan has… pic.twitter.com/31n4iUeeMN
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
इन दोनों महिला अधिकारियों की प्रेस ब्रीफ्रिंग को इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जब पहलगाम हमला हुआ ता तब एक पीड़ित महिला से आतंकियों ने कहा था कि ‘जाओ और मोदी को बता दो!’ ऐसे में अब भारत सराकर महिलाओं द्वारा ही भारत को आंख दिखाने वाले आतंकियों के खात्मे की खबर पूरी दुनिया को देना चाहती है।
इस प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह होने का कारण ये भी है कि आतंकिस्तान ने भारत की महिलाओं के सिंदूर पर वार किया था। उनकी आंखों के सामने उनका सुहाग उजाड़ा गया था। ऐसे में महिलाओं को कमजोर समझने की उसने सबसे बड़ी गलती की थी। भारत की महिला अपने सिंदूर का बदला लेना जानती है। इसी वजह से इन दोनों महिला अधिकारियों को सामने लाकर ये दिखाने की कोशिश की गई है कि भारत की महिला हर जगह मजबूत है।
आपको बता दें कि इस प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर देर रात लगभग 1:05 से 1:30 बजे के बीच किया गया है। जहां आतंकियों के 9 ठिकाने को निशाना बनाया गया है। हालांकि, ये भी साफ कर दिया गया है कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी निर्दोष की जान नहीं गई है।