उमर अब्दुल्ला ने की मीटिंग (सोर्स-ANI एक्स)
Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना के द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख तथा बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल की एरिया से जुड़े सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बातचीत की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर एरिया के सिविलियन की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करना है, ताकि पाकिस्तान की ओर से की गयी कार्रवाई में लोगों को कोई खतरा न हो।
जम्मू और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीमा और एलओसी क्षेत्रों में सुरक्षा और तैयारियों का आकलन करने के लिए बुलायी गयी बैठक में अफसरों से कहा कि “नागरिक जीवन की सुरक्षा, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसी भी उभरती चुनौतियों का त्वरित जवाब सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाना चाहिए।”
Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah holds a meeting to assess the security and preparedness along the border/LoC areas.
CMO says, “Emphasis laid on safeguarding civilian lives, strengthening infrastructure, and ensuring swift response to any emerging challenges.” pic.twitter.com/KB4zVX9KxN
— ANI (@ANI) May 7, 2025
सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीमा और एलओसी के अफसरों से कहा कि तत्काल आम लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे लोगों के अंदर किसी तरह का भय का माहौल न बने।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। उसने एलओसी पर सीजफायर करना शुरू कर दिया है। इस सीजफायर में 3 लोगों की मौत की खबर है। जिसका मुंहतोड़ जवाब भारत भी दे रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पहलगाम अटैक का पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत ने 24 मिलाइलों से बम दागें हैं। जिससे 90 से 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है।
गौरतलब है कि आतंकियों ने पहलगाम में हमला कर 26 लोगों को मौत के घाट उतारा था। इस हमले में केवल पुरुषों की जान ली गई थी। इस हमले में आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी।