कांग्रेस नेता श्रीनिवास रेड्डी के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान सुरक्षा बज मौजूद
हैदराबाद: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद और खम्मम में कांग्रेस उम्मीदवार पी श्रीनिवास रेड्डी के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर तलाशी ली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेड्डी खम्मम जिले की पलैर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, वह बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे।
IT ED raid Congress leader Ponguleti Srinivas Reddy! No Raid BRS and MIM !pic.twitter.com/cy7U0JPTJ2
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 9, 2023
कांग्रेस नेता के समर्थकों ने खम्मम में उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के विरोध में नारे लगाए। रेड्डी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया था कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी केंद्रीय एजेंसियां उन्हें निशाना बनाकर छापेमारी कर सकती हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियों की ‘तलाशी’ पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेताओं पर केंद्रित रही हैं।
रेड्डी ने यह भी कहा था कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) मिलकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ‘‘निशाना” बना रही हैं। उन्होंने कहा था कि मैं अपने सभी समर्थकों से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि वे (central agencies) मुझे और मेरी कंपनियों को भी परेशान कर सकती हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते महेश्वरम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मण रेड्डी और बदंगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के ठिकानों पर छापे मारे थे। (एजेंसी)